बिहार में विधानसभा का चुनाव शुरू हो चुका है. पहले चरण के मतदान को लेकर विभिन्न पार्टियों के नेताओं द्वारा रैली और भाषण का सिलसिला भी जारी है. वहीं मंगलवार को बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आरा के जमीरा गांव में पहुंचे. जहां उन्होंने जनता से एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने चुनावी सभा के मंच से संबोधित करते हुए चीन और पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया. वहीं आतंक और आतंकियों पर गरजते हुए मंत्री ने कहा कि जब तक देश में पीएम मोदी की सरकार रहेगी तब तक आतंक और आतंकियों को पनपने नहीं दिया जाएगा. अगर आतंकी सिर उठाने की कोशिश भी करेंगे तो उन्हें 60 फिट अंदर गाड़ दिया जाएगा.
फारूक अब्दुल्ला पर भी निशाना साधा
370 के मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर के नेता फारूक अब्दुल्ला पर भी निशाना साधते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम मोदी के कारण ही कश्मीर में धारा 370 खत्म हुआ. फारुख अब्दुल्ला लाख कोशिश भी कर लेंगे तो भी जम्मू-कश्मीर से धारा 370 नहीं हटेगी.
चीन को बिहार रेजीमेंट के सैनिकों ने धूल चटाई थी
चीन और पाकिस्तान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर अब भारत की ओर कोई आंख उठाकर भी देखेगा तो उसका जवाब राफेल से दिया जाएगा. चीन को याद दिलाते हुए कहा कि गलवान घाटी में चीन को इसी बिहार रेजीमेंट के सैनिकों ने धूल चटाई थी.
हमने जो कहा वह किया
लोग कहते थे कि बीजेपी सिर्फ राम मंदिर का मुद्दा बनाती है. राम मंदिर पर कुछ लोग बोलते थे कि बीजेपी के लोग मंदिर नहीं बनवाएंगे. लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने यह भी करके दिखाया और हमने जो कहा वह किया. राम मंदिर का निर्माण भी शुरू हो गया.
नीतीश कुमार को बताया विकास पुरुष
भोजपुर के लोगों को हौसला अफजाई करते हुए मंत्री ने मंच से कहा कि यह धरती वीरों की धरती है. इस बार के चुनाव में एनडीए की जबरदस्त लहर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि 2005 के पहले का बिहार हत्या, अपहरण और नरसंहार से जूझ रहा था जिसे मुक्त करने का काम हमारे बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही किया है.
वंशवाद पर भी हमला बोला
नित्यानंद ने अपने भाषण में कहा कि कुछ लोग वंशवाद की राजनीति करते हैं लेकिन बीजेपी और एनडीए के घटक दल कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हम लोग काम पर विश्वास रखते हैं. नित्यानंद राय ने वंशवाद का हवाला देते हुए विपक्षियों को नकार पीएम मोदी और नीतीश कुमार के विकास को देखते हुए जनता से भोजपुर की सातों सीटों पर जिताने की अपील की.