
कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) की ओर से जनता दल(यूनाइटेड) के उम्मीदवार शशिभूषण हजारी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने महागठबंधन की ओर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर अशोक कुमार के खिलाफ जीत दर्ज की है. जीत का फासला 7,222 वोटों का रहा.
शशि भूषण हजारी को जहां 53,980 वोट मिले, वहीं डॉक्टर अशोक कुमार 46,758 मिले. जेडीयू को कुल 39.55 फीसदी वोट मिले, वहीं कांग्रेस पार्टी को 34.26 वोट मिले. लोक जनशक्ति पार्टी की उम्मीदवार पूनम कुमारी को 9.79 फीसदी वोट मिला. वे 13,362 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं. चौथे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी कामेश्वर राम रहे, जिन्हें 3,864 वोट मिले.

54.32 फीसदी लोगों ने किया था वोट
इस विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों की आबादी को हर साल बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ती है. कुशेश्वर स्थान सीट के लिए बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3 नवंबर को 54.32 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया था.
किनके बीच कांटे की टक्कर?
शशि भूषण हजारी ने पिछला यानी साल 2015 का विधानसभा चुनाव भी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के टिकट पर लड़ा था. कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने हजारी पर ही भरोसा जताया और वे लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रहे थे. इस बार के चुनाव में हजारी के सामने कांग्रेस ने डॉक्टर अशोक कुमार को मैदान में उतारा था. जन अधिकार पार्टी ने मुरारी पासवान को टिकट दिया था. वे चुनावी टक्कर में ही नहीं रहे. इस सीट से 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाया था. साल 2010 के विधानसभा चुनाव में हजारी ने लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के रामचंद्र पासवान को हराया था. जबकि 2015 में वे महागठबंधन की ओर से जेडीयू के टिकट पर चुनावी रणभूमि में उतरे.
देखें: आजतक LIVE TV
तब हजारी ने एलजेपी के ही धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान को करीब 20 हजार मतों से मात देकर लगातार दूसरी दफे विधानसभा में एक सीट पक्की कर ली थी. इस बार हजारी ने कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगा ली. चुनौती इसलिए भी थी क्योंकि जनता में उनसे नाराजगी की चर्चा देखने को मिली थी. विधानसभा सदस्य के तौर पर दूसरे कार्यकाल के दौरान जनता कई दफे उन्हें बंधक तक बना चुकी है.