
बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. कसबा सीट से आफाक आलम (कांग्रेस) ने जीत दर्ज की है. उन्होंने एलजेपी के प्रदीप कुमार दास को 17278 मतों से हराया. 2015 के चुनाव में कांग्रेस के अफाक आलम ने बीजेपी को पटखनी दी थी. 2010 में भी ये सीट कांग्रेस के पास थी.
इस बार चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनजर वोटिंग के दौरान कई दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और पानी की उपलब्धता और अन्य मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया जाना शामिल था.

कटिहारः जीते- तारकिशोर प्रसाद (बीजेपी), हारे- रामप्रकाश महतो (आरजेडी)
कोढ़ाः जीते- कविता देवी (बीजेपी), हारे- पूनम पासवान (कांग्रेस)
बरारीः जीते- विजय सिंह (जेडीयू), हारे- नीरज यादव (आरजेडी)
बलरामपुरः जीते- महबूब आलम (भाकपा माले), हारे- वरुण कुमार झा (वीआईपी)
कदवाः जीते- शकील अहमद खान (कांग्रेस), हारे- चंद्रभूषण ठाकुर (एलजेपी)
प्राणपुरः जीते- निशा सिंह (बीजेपी), हारे- तौकीर आलम (कांग्रेस)
ये भी पढ़ें