
बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. धमदाहा सीट से जेडीयू की लेशी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आरजेडी के दिलीप कुमार यादव को 33594 वोटों से हराया. इस सीट पर तीसरे चरण के तहत 7 नवंबर को 63.13% वोटिंग हुई थी. धमदाहा से 18 उम्मीदवार मैदान में थे.
2015 के चुनाव में जेडीयू की लेशी सिंह ने RLSP के शिव शंकर ठाकुर को हराया था. लेशी सिंह को 75400 जबकि शिव शंकर ठाकुर को 45583 वोट मिले थे. लेशी सिंह इससे पहले 2000, 2005, 2010 और 2015 में चुनाव जीती थीं.

कटिहारः जीते- तारकिशोर प्रसाद (बीजेपी), हारे- रामप्रकाश महतो (आरजेडी)
कोढ़ाः जीते- कविता देवी (बीजेपी), हारे- पूनम पासवान (कांग्रेस)
बरारीः जीते- विजय सिंह (जेडीयू), हारे- नीरज यादव (आरजेडी)
बलरामपुरः जीते- महबूब आलम (भाकपा माले), हारे- वरुण कुमार झा (वीआईपी)
कदवाः जीते- शकील अहमद खान (कांग्रेस), हारे- चंद्रभूषण ठाकुर (एलजेपी)
प्राणपुरः जीते- निशा सिंह (बीजेपी), हारे- तौकीर आलम (कांग्रेस)
इस बार चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनजर वोटिंग के दौरान कई दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और पानी की उपलब्धता और अन्य मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया जाना शामिल था.