scorecardresearch
 

Cheria Bariarpur Election Result 2020: मंजू वर्मा को मिली शिकस्त, RJD के राजवंशी महतो 40897 मतों जीते

चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट से नीतीश सरकार में मंत्री रहीं मंजू वर्मा हार गई हैं. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार राजवंशी महतो ने उन्हें 40897 मतों से शिकस्त दी है. राज वंशी महतो ने 68635 (45.22%) मतों के साथ जीत हासिल की, वहीं मंजू वर्मा को 27738 (18.27%) वोट मिले.

Advertisement
X
चेरिया बरियारपुर से हैट्रिक लगाने से चूक गईं मंजू वर्मा
चेरिया बरियारपुर से हैट्रिक लगाने से चूक गईं मंजू वर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार चुनाव के लिए तीन चरणों में हुआ था मतदान
  • एनडीए-महागठबंधन में रहा कड़ा मुकाबला
  • इस सीट पर तीन नवंबर को हुआ था मतदान

चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट से नीतीश सरकार में मंत्री रहीं मंजू वर्मा हार गई हैं. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार राजवंशी महतो ने उन्हें 40897 मतों से शिकस्त दी है. राज वंशी महतो ने 68635 (45.22%) मतों के साथ जीत हासिल की, वहीं मंजू वर्मा को 27738 (18.27%) वोट मिले. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की प्रत्याशी रेखा देवी 25437 (16.76%) मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जेडीयू के बीच मुकाबला रहा है. आरजेडी से राजवंशी महतो और जेडीयू से कुमारी मंजू वर्मा चुनाव मैदान में थे. वहीं एलजेपी ने राखी देवी, रालोसपा ने सुदर्शन सिंह को टिकट दिया था. इस सीट पर 3 नवंबर को हुई पोलिंग के दौरान 60.45% मतदान दर्ज किया गया. 

40897 मतों के बड़े अंतर से हारीं मंजू वर्मा

मुख्य प्रत्याशी

आरजेडी- राजवंशी महतो
जेडीयू- कुमारी मंजू वर्मा 
एलजेपी- राखी देवी
रालोसपा- सुदर्शन सिंह

चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट पर जेडीयू लगातार दो बार से जीत हासिल कर रही थी. जेडीयू की उम्मीदवार कुमारी मंजू वर्मा ने 2015 में जीत हासिल की थी. पिछले चुनाव में इन्होंने तब के एनडीए प्रत्याशी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के दिग्गज नेता और चेरिया बरियारपुर के पूर्व विधायक अनिल चौधरी को मात दी थी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

हैट्रिक लगाने से चूकी जेडीयू

कुमारी मंजू वर्मा ने 2015 में 69,795 (50.4%) मतों से जीत हासिल की थी जबकि दूसरे स्थान पर रहे एलजेपी के अनिल चौधरी को 40,059 (28.9%) वोट मिले थे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के मोहम्मद अब्दुल हफीज खान 8,092 (5.8%) मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. 2020 के चुनाव मिली शिकस्त से मंजू वर्मा हैट्रिक लगाने से चूक गईं.

2010 के विधानसभा चुनावों में जेडीयू के टिकट पर कुमारी मंजू वर्मा ने जीत हासिल की थी. उन्होंने एलजेपी के अपने निकटतम प्रत्याशी अनिल चौधरी को मात दी थी. मंजू वर्मा को 32,807 (28.7%) वोट मिले थे जबकि अनिल चौधरी को 31,746 (27.8%) वोट मिले थे. एलजेपी के अनिल चौधरी ने अक्टूबर 2005 में RJD की कुमारी साबित्री को मात दी थी जबकि फरवरी 2005 के चुनावों में उन्होंने RJD की उम्मीदवार राधा कृष्ण को हराया था.

क्या कहता है इतिहास

इससे पहले, 2000 के चुनावों में आरजेडी के अशोक कुमार ने जेडीयू के अनिल चौधरी को शिकस्त दी थी. वहीं 1995 के चुनावों में जनता दल के राम जीवन सिंह ने कांग्रेस के सुखदेव महतो को पराजित किया था. 1990 चुनावों में सुखदेव महतो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें जनता दल के राम जीवन सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा.  

Advertisement

कांग्रेस के हरिहर महतो ने सीपीआई के सुखदेव महतो को 1985 के विधानसभा चुनावों में हराया था. दिलचस्प बात ये है कि सुखदेव महतो 1980 के चुनावों में सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़े थे और कांग्रेस (आई) के प्रत्याशी हरिहर महतो को शिकस्त दी थी. हरिहर महतो 1977 के चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार बने और जनता पार्टी के प्रत्याशी जुबैर आजमी जाफरी को हराया था.

जातीय ताना-बाना

जनगणना 2011 के मुताबिक चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र की कुल आबादी 392722 है. इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति का अनुपात 16.74 और 0.01 फीसदी है. चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 2019 की मतदाता सूची के मुताबिक 242454 मतदाता है. 2015 के विधानसभा चुनावों में 59.85% मतदान हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement