
बिहार की चैनपुर विधानसभा सीट (Chainpur Assembly Seat) पर भाजपा नेता बृज किशोर बिंद को हार का सामना करना पड़ा है.बसपा प्रत्याशी मोहम्मद जमां खान ने भाजपा नेता बृज किशोर को 24294 वोटों से शिकस्त दी है. चैनपुर विधानसभा सीट पर 2010 और 2015 दोनों ही विधानसभा चुनाव में भाजपा के बृज किशोर बिंद ने जीत हासिल की थी लेकिन जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाए. बता दें कि इस बार चैनपुर विधानसभा सीट पर 28 अक्टूबर को वोट डाले गए और कुल 64.39% मतदान हुआ.
चुनावी मैदान में उतरे ये प्रत्याशी
भाजपा (BJP) ने वर्तमान विधायक बृज किशोर बिंद को चुनाव मैदान में उतारा जबकि कांग्रेस के प्रकाश कुमार सिंह महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान रण में कूदे. वहीं, बसपा (BSP) ने मोहम्मद जमां खान पर फिर चुनावी दांव लगाया और सफलता हासिल की. इस साल बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में संपन्न हुए. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को वोट डाले गए. जबकि तीसरे यानी आखिरी चरण का चुनाव 7 नवंबर को हुआ.

बिहार की चैनपुर विधानसभा सीट (Chainpur Assembly Seat) सासाराम लोकसभा क्षेत्र के अंर्तगत आती है. कैमूर जिले में स्थिति चैनपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के बृज किशोर बिंद ने 2010 और 2015 दोनों ही विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी.
2015 के चुनावी नतीजे
चैनपुर विधानसभा सीट पर 2015 के विधानसभा चुनाव में मुकाबला काफी रोचक रहा था. 2015 के विधानसभा चुनाव में चैनपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ब्रज किशोर बिंद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जमा खान में कांटे की टक्कर थी. 2015 के चुनाव में भाजपा के ब्रज किशोर बिंद को 58913 वोट मिले थे जबकि बसपा के उम्मीदवार जमा खान को 58242 वोट मिले थे. महज 671 वोटों से भाजपा की जीत हुई थी.
चैनपुर विधानसभा सीट का राजनीतिक समीकरण
बिहार की चैनपुर विधानसभा सीट का गठन 1951 में हुआ था. इस सीट पर अब तक 15 बार हुए चुनावों में से सबसे ज्यादा 5 बार भाजपा ने जीत दर्द की है. जबकि दो बार आरजेडी, दो बार बसपा, तीन बार कांग्रेस और एक बार जेएनपी को जीत मिली है. सीट के गठन के बाद 1967 तक कांग्रेस का राज रहा. जबकि 1995 में बसपा ने अपनी पकड़ मजबूत बनाई और लगातार दो बार जीत हासिल की. इसके बाद 2005 के चुनाव में चैनपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी को बढ़त मिली. वहीं, 2010 और 2015 में इस सीट पर भाजपा अपना कब्जा करने में सफल रही. 2015 के चुनाव में चैनपुर विधानसभा सीट पर 671 वोटों ने उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया. इस सीट पर बीजेपी के ब्रिज किशोर बिंद ने बसपा के मोहम्मद जमा खान को शिकस्त दी थी.
सामाजिक ताना बाना?
बिहार के कैमूर जिले में स्थित चैनपुर विधानसभा सीट सासाराम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार चैनपुर की कुल जनसंख्या 469587 है. जो 100 फीसदी ग्रामीण आबादी है. यहां की अनुसूचित जाति (एससी) 21 फीसदी और अनुसूचित जनजाति (एसटी) 9.38 फीसदी है. 2019 की वोटर लिस्ट के अनुसार, चैनपुर निर्वाचन क्षेत्र में 305120 मतदाता और 348 मतदान केंद्र हैं. 2015 में चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 61.63% मतदान हुआ था.