scorecardresearch
 

Patna: इन 91 सीटों पर है चुनाव आयोग की पैनी नज़र, जानें क्या है वजह

चुनाव आयोग ने चुनाव खर्च के लिहाज से संवेदनशील श्रेणी के 91 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 67 व्‍यय प्रेक्षकों की तैनाती की है. ये अधिकारी चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित के लिए किये जाने वाले अवैध खर्चों पर नजर रख रहे हैं.

Advertisement
X
243 विधानसभा सीटों में से 91 विधानसभा क्षेत्रों की पहचान की.
243 विधानसभा सीटों में से 91 विधानसभा क्षेत्रों की पहचान की.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 243 विधानसभा सीटों में से 91 विधानसभा क्षेत्रों की पहचान की
  • धन-बल से मतदाताओं को खरीदने की हो सकती है कोशिश
  • खर्च के लिहाज से इन 91 सीटों को संवेदनशील माना गया

बिहार में धनबल और बाहुबल का प्रभाव किसी से छिपा नहीं है. इस बार के चुनाव में धनबल और बाहुबल पर न‍ियंत्रण के लिए चुनाव आयोग खास तैयारी में है. इसके लिए आयोग ने बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों में से 91 ऐसे विधानसभा क्षेत्रों की पहचान की है, जहां धन-बल का उपयोग मतदाताओं को खरीदने या उन्‍हें प्रभावित करने में हो सकता है. खर्च के लिहाज से इन 91 सीटों को संवेदनशील माना गया है. 

67 व्‍यय प्रेक्षकों की है तैनाती 
चुनाव आयोग ने चुनाव खर्च के लिहाज से संवेदनशील श्रेणी के 91 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 67 व्‍यय प्रेक्षकों की तैनाती की है. ये अधिकारी चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित के लिए किये जाने वाले अवैध खर्चों पर नजर रख रहे हैं. ये प्रत्‍याशियों के अलावा उनके समर्थकों और प्रचारकों पर भी नजर रख रहे हैं ताकि यहां धन का इस्‍तेमाल वोट अपने पक्ष में करने के लिए न किया जा सके. इसके अलावा चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम व स्टेटिक सर्विलांस टीम भी यहां मुस्‍तैद है. 

देखें: आजतक LIVE TV

ये है खर्च के लिहाज से संवेदनशील सीटों का पैमाना 
चुनाव में अवैध खर्च के लिहाज से किसी क्षेत्र को संवेदनशील चिह्नित करने के लिए चुनाव कई चीजों पर गौर करता है. जैसे कि संबंधित विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में हुए चुनाव में कितनी नगद राशि जब्त की गई थी. वहां के वोटर्स की 
आर्थिक और शैक्षिक स्थिति का स्‍तर क्‍या है.

Advertisement

पिछले चुनावों के प्रत्‍याशियों की आर्थिक पृष्‍ठभूमि कैसी थी और उन्‍होंने चुनाव में कितनी धनराशि खर्च की. यदि मतदाताओं की आर्थिक और शैक्षिक स्थिति कमजोर है, पिछले चुनावों में प्रत्‍याशियों ने ज्‍यादा खर्च किया, प्रत्‍याशियों की आर्थिक स्थिति मजबूत है तो चुनाव आयोग उसे संवेदनशील श्रेणी में डालता है. 

इन सीटों पर है खास नजर 

विधानसभा सीट - कुल मतदाता 
वाल्मीकिनगर- 319406
रामनगर (सु)- 288383
सिकटा- 265141
नौतन- 270286
रक्सौल-268896
नरकटिया-280347
ढाका-310904
रीगा-305189
बथनाहा (सु)- 298157
परिहार-310197
सुरसंड-313920
हरलाखी-282076
खजौली-296654
बाबुबरही-305076
लौकहा-334953
फुलपरास-319276
निर्मली-287533
छातापुर-292692
नरपतगंज-315974
फारबिसगंज-330850
सिकटी-279102
बहादुरगंज-289418
ठाकुरगंज-287474
किशनगंज-290092
कोचधामन-248043
अमौर-308558
बायसी-269030
बलरामपुर-318681
प्राणपुर-287178
मनिहारी (सु)-276921
कुशेश्वर स्थान (सु)-244220
अलीनगर-269235
दरभंगा-300288
जाले-303301
कुढ़नी-290352
मुजफ्फरपुर-314902
बोचहां (सु)-275136
कुचायकोट-313883
भोरे (सु)-330834
हथुआ-295020
जीरादेई-273224
दरौली (सु)-311545
रघुनाथपुर-293381
दरौंधा-314457
एकमा-297059
मांझी-294197
छपरा-321112
राजापाकड़ (सु)-261448
मोरवा-263129
मोहिउद्दीनगर-257540
विभूतिपुर-263761
रोसड़ा (सु)-320390
हसनपुर-284392
मटिहारी-328249
पिरपैंती (सु)-331719
कहलगांव-327923
धौरिया (सु)-288802
कटोरिया (सु)-251159
शेखपुर-247883
बरबीघा-218579
संदेश-283034
बरहारा-303399
शाहरपुर-309583
ब्रह्मपुर-331661
बक्सर-280912
राजपुर (सु)-319079
रामगढ़-272405
चैनपुर-307795
चेनारी (सु)-296790
नवीनगर-267782
कुटुम्बा (सु)-257970.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement