बिहार के बक्सर में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 15 साल बड़े भाई को दिया, वो निकम्मा निकला. 15 साल मझले भाई को दिया, वो भी बड़े भाई के पदचिन्हों पर चल पड़ा. अब छोटा भाई हाथ जोड़कर आपके बीच आया है. अब पांच साल छोटे भाई को दे दीजिए.
बक्सर के चौसा मैदान में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने आरएलएसपी प्रत्याशी निर्मल कुशवाहा के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन और एनडीए पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता ने 15 साल बनाम 15 साल देख लिया है. किसी ने लूटने का काम किया, तो किसी ने ठगने का काम किया है. हमको तो बिहार में काम करने का मौका चाहिए.
उन्होंने कहा कि बिहार में हम बेहतर शिक्षा, सड़क, अमन चैन के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में हैं. इस दौरान उपेंद्र कुशवाह ने हाथ जोड़कर जनता से अपील की, कि बड़े भाई को 15 साल आपने दिए, फिर मझले भाई को भी 15 साल दिए हैं. एक बार छोटे भाई को भी पांच साल दे दीजिए.
कुशवाहा ने आगे कहा कि आपके हर वादे पर खरा उतरने का काम करूंगा. इस दौरान उनके साथ शिव प्रसाद कुशवाहा, बबन कुशवाहा, धीरज सिंह और दीना ठाकुर भी मौजूद रहे. (रिपोर्ट- पुष्पेंद्र पांडेय)
ये भी पढ़ें: