आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से 15 साल के लालू-राबड़ी शासनकाल को ही मुख्य मुद्दा बनाया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चल रहे उनके वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन में नीतीश कुमार बार-बार उनसे कह रहे हैं कि वह लोगों के बीच 15 साल के लालू-राबड़ी शासनकाल का जिक्र जरूर करें.
चुनाव से पहले पोस्टर की सियासत
इसी कड़ी में अब जेडीयू ने एक नया पोस्टर जारी करके लालू यादव और राबड़ी देवी शासन काल पर ताजा हमला किया है. पटना में लगाए गए नए पोस्टर में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और रेप के दोषी आरजेडी नेता राजबल्लभ यादव मौजूद हैं.
पोस्टर के जरिए लालू-राबड़ी शासन पर हमला
इस पोस्टर के जरिए लालू राबड़ी पर हमला करते हुए लिखा गया है कि “सौदागरों को लज्जा भला क्यों ? उनके लिए व्यापार था सरकार”.
पोस्टर में आगे दिखाया गया है कि किस तरीके से 1990 से 2005 के बीच बिहार में अपहरण, बलात्कार, रंगदारी, घोटाला, गुंडागर्दी, हत्या और लूट का बोलबाला था.
पढ़ें- बिहार: चुनावी मोड में आए नीतीश, बोले- 15 साल पति-पत्नी को भी राज मिला था, क्या हुआ?
इस पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार की व्यवस्था खराब नहीं थी बल्कि व्यवस्था ही नहीं थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्टैंड और जेडीयू के रूप से एक बार फिर साफ हो गया है कि इस बार भी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में लालू राबड़ी का शासन काल विपक्ष के खिलाफ सरकार का मुख्य मुद्दा रहेगा.
पति-पत्नी के राज में क्या मिला- नीतीश
सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से संबोधित करने हुए नीतीश कुमार ने लालू राबड़ी पर हमला बोला था. नीतीश ने कहा था कि बिहार में 15 साल पति-पत्नी को भी राज मिला था. 15 साल में क्या हुआ सब जानते हैं.