Bhojpur Assembly Election Results 2020 औरंगाबाद जिले के सात विधानसभा सीटों गोह, औरंगाबाद, ओबरा, गुरुआ, नवीनगर, रफीगंज और कुटुंबा में करीब-करीब स्थिति साफ हो गई है. नवीनगर सीट से आरजेडी उम्मीदवार विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह को भारी मतों से जीत मिल गई है. वो करीब 20हजार मतों से जीते हैं. वहीं गोह से भी आरजेडी के भीम सिंह यादव ने भी जीत दर्ज कर ली है. कुटुंबा सीट से कांग्रेस के राजेश राम को जीत मिली है. जबकि रफीगंज से आरजेडी के नेहलुदीन ने बाजी मारी है, वहीं ओबरा सीट से भी आरजेडी के प्रत्याशी ऋषि कुमार को जीत मिली है. वहीं रंगाबाद से कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह को जीत मिली है.
गोपालगंज के छह विधानसभा सीटों, भोरे , कुचायकोट, हथुआ, गोपालगंज, बरौली और बैकुंठपुर में एनडीए भारी पड़ता हुआ दिख रहा है. बैकुंठपुर से आरजेडी के प्रेम शंकर प्रसाद जीत दर्ज कर चुके हैं.
गोपालगंज के छह विधानसभा सीटों, भोरे , कुचायकोट, हथुआ, गोपालगंज, बरौली और बैकुंठपुर में एनडीए भारी पड़ता हुआ दिख रहा है. चार सीटों पर जहां एनडीए उम्मीदवार आगे चल रहे हैं वहीं 2 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. बैकुंठपुर से आरजेडी के प्रेम शंकर प्रसाद जीत दर्ज कर चुके हैं. गोपालगंज सदर विधानसभा सीट पर सुभाष सिंह बढ़त बनाये हुए हैं.
रोहतास के चेनारी विधानसभा सीटों से कांग्रेस के मुरारी प्रसाद गौतम चुनाव जीते. यह विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. चेनारी विधानसभा सीट पर 2015 के चुनाव में जेडीयू का कब्जा रहा और ललन पासवान ने जीत का परचम लहराया था. ललन पासवान इस बार चुनाव हार गए हैं. यहां कुल 56.98% मतदान हुआ था.
बक्सर के राजपुर विधानसभा सीटों से कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ राय आगे चल रहे हैं जबकि जेडीयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला उनसे पीछे चल रहे हैं. खास बात ये है कि मायावती की पार्टी बीएसपी के उम्मीदवार संजय राम भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
रोहतास जिले के दिनारा विधानसभा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी विजय मंडल चुनाव जीते, जेडीयू उम्मीदवार जयकुमार सिंह और एलजेपी के राजेंद्र सिंह को मिली शिकस्त
बक्सर के चार सीटों ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर, की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि राजपुर विधान सभा सीट से परिवहन मंत्री संतोष कुमार पीछे निराला चल रहे हैं. 8वें राउंड की मतगणना के बाद वे महागठबंधन के उम्मीदवार विश्वनाथ राम से 5201 मतों से पीछे चल रहे हैं. वही डुमरांव सीट पर 8 राउंड की गिनती के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार अजीत कुशवाहा 18338 मतों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. एनडीए प्रत्याशी अंजुम आरा 11978 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
भोजपुर क्षेत्र के दरौंदा सीट से सीपीआई उम्मीदवार 17540 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार व्यास सिंह 15911 वोटों के साथ उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं रघुनाथपुर सीट से आरजेडी उम्मीदवार हरिशंकर यादव 27,059 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं एलजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह 18,297 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जेडीयू उम्मीदवार राजेश्वर चौहान पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
भोजपुर क्षेत्र के सीवान सदर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश यादव 27,059 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं जबकि आरजेडी उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी करीब 21,927 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वो ओम प्रकाश यादव से करीब 5 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं महाराजगंज में जेडीयू उम्मीदवार हेम नारायण साह कांग्रेस उम्मीदवार विजय शंकर को पछाड़ कर आगे निकले. हेम नारायण साह को अब तक 19126 वोट मिले हैं.
भभुआ सीट से आरजेडी उम्मीदवार भारत बिंद आगे चल रहे हैं. उन्होंने पांच हजार वोटों के अंतर से रिंकी पांडे को पीछे कर दिया है. भभुआ विधानसभा सीट पर इस बार 28 अक्टूबर को वोट डाले गए थे और कुल 63.01% मतदान हुआ. बता दें कि कैमूर जिले में स्थित भभुआ विधानसभा सीट पर 2015 में पहली बार कमल खिला था.
सारण के परसा विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार और तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय पीछे चल रहे हैं. RJD उम्मीदवार छोटे लाल राय ने 1144 वोटों से बढ़त बना ली है. 1951 से लेकर अभी तक हुए 17 विधानसभा चुनावों में इस सीट पर 14 बार एक ही परिवार के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. 2015 के चुनाव में लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय ने जीत हासिल की थी.
भोजपुर क्षेत्र के भभुआ सीट पर आरजेडी प्रत्याशी भारत बिंद आगे चल रहे हैं. हालांकि उन्हें बीजेपी प्रत्याशी रिंकी पांडे से कड़ी टक्कर मिल रही है. भभुआ विधानसभा सीट सासाराम लोकसभा क्षेत्र के अंर्तगत आती है. कैमूर जिले में स्थित भभुआ विधानसभा सीट पर 2015 में पहली बार कमल खिला था.
बक्सर सीट से बीजेपी उम्मीदवार परशुराम चौबे कांग्रेस उम्मीदवार संजय कुमार तिवारी को पछाड़ कर आगे निकले. उन्होंने 2595 वोटों के अंतर से बढ़त बनाई. इस विधानसभा सीट पर सवर्ण वोटरों का दबदबा है. बीजेपी ने यहां पिछले दो दशकों में लगातार जीत दर्ज की है.
सीवान के दरौंदा सीट से माले के अमर यादव आगे चल रहे हैं और उन्होंने बीजेपी के व्यास सिंह को पीछे छोड़ दिया है जबकि महाराजगंज में जेडीयू-कांग्रेस की कड़ी टक्कर है जेडीयू विधायक हेमनारायण साह कांग्रेस प्रत्याशी से पीछे हो गए हैं. सीवान के गोरेयाकोठी से देवेश कांत ने बड़ी बना ली है और नूतन वर्मा पीछे चल रही हैं. दरौंदा सीट पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल यूनाइटेड (JDU) का कब्जा रहा.
गोपालगंज सदर सीट से BJP उम्मीदवार सुभाष सिंह ने अब बढ़त बना ली है. इस सीट पर कांग्रेस ने आसिफ गफूर को मैदान में उतारा है जो उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
LJP उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बढ़त बना ली है. दिनारा विधानसभा सीट पर इस बार JDU ने अपने मौजूदा विधायक जय कुमार सिंह पर भरोसा जताया जबकि RJD की ओर से विजय मंडल चुनाव मैदान में उतरे हैं.
रामगढ़ सीट से BJP उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर बढ़त बना ली है. साल 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव में रामगढ़ सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सेंध लगाई और अशोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी.
बिहार की सासाराम विधानसभा सीट (Sasaram Assembly Seat) हॉट सीटों में शामिल है. इस सीट से RJD के राजेश कुमार गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर बढ़त बना ली है. स सीट पर 2015 के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार डॉ. अशोक कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार जवाहर प्रसाद को हराकर जीत दर्ज की थी
गोरेयाकोठी से RJD उम्मीदवार के नूतन वर्मा आगे
महराजगंज से JDU उम्मीदवार हेमनारायण आगे
दरौली से माले प्रत्याशी सत्यदेव राम आगे
सीवान सदर से RJD उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी आगे
सारण के परसा से JDU के चंद्रिका राय पीछे, RJD के छोटेलाल राय आगे, चंद्रिका राय तेजप्रताप यादव के ससुर भी हैं.
गोपालगंज के कुचायकोट से जेडीयू उम्मीदवार पप्पू पांडे आगे, काली पांडे पिछड़े
नरकटिया सीट से आरजेडी प्रत्याशी शमीम अहमद आगे
गोपालगंज सदर से कांग्रेस के आसिफ गफूर आगे, सुभाष सिंह पिछड़े
अब तक कुल 54 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं जिसमें महागठबंधन 35 जबकि एनडीए 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
अब तक आए रूझानों के मुताबिक महागठबंधन आगे है जबकि एनडीए को नुकसान होता दिख रहा है.
पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है और थोड़ी देर में पहला रुझान सामने आ जाएगा.
वोटों की गिनती शुरू होने के बाद तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा, तेजस्वी भवः बिहार!
बिहार के 243 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के आकंड़ों के मुताबिक भोजपुर क्षेत्र में महागठबंधन एनडीए को पछाड़ सकता है. महागठबंधन को भोजपुर क्षेत्र की 49 सीटों में से 33 सीटों पर जीत मिल सकती है. जबकि एनडीए को 9 सीटें मिलने का अनुमान है.