scorecardresearch
 
Advertisement

Bhojpur Election Results 2020: भोजपुर क्षेत्र में NDA का दबदबा, महागठबंधन को करारा झटका

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 नवंबर 2020, 9:25 PM IST

कोरोना महामारी के बीच इस बार बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए हैं. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीट, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को 94 सीट और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान हुआ था और आज वोटों की गिनती हो रही है. अगर हम बात भोजपुर क्षेत्र की करें तो यहां विधानसभा की कुल 49 सीटें हैं. भोजपुर क्षेत्र के तहत गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद जिले आते हैं. भोजपुर क्षेत्र में किसके सिर सज रहा ताज और किसे मिल रही हार जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Bhojpur Assembly Election Results 2020 Bhojpur Assembly Election Results 2020

हाइलाइट्स

  • भोजपुर क्षेत्र में विधानसभा की कुल 49 सीटें हैं.
  • भोजपुर क्षेत्र में गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर जैसे अहम जिले
7:05 PM (5 वर्ष पहले)

औरंगाबाद की सभी सात सीटों पर महागठबंधन का कब्जा

Posted by :- Kunal kaushal

औरंगाबाद जिले के सात विधानसभा सीटों गोह, औरंगाबाद, ओबरा, गुरुआ, नवीनगर, रफीगंज और कुटुंबा में करीब-करीब स्थिति साफ हो गई है. नवीनगर सीट से आरजेडी उम्मीदवार विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह को भारी मतों से जीत मिल गई है. वो करीब 20हजार मतों से जीते हैं. वहीं गोह से भी आरजेडी के भीम सिंह यादव ने भी जीत दर्ज कर ली है. कुटुंबा सीट से कांग्रेस के राजेश राम को जीत मिली है. जबकि रफीगंज से आरजेडी के नेहलुदीन ने बाजी मारी है, वहीं ओबरा सीट से भी आरजेडी के प्रत्याशी ऋषि कुमार को जीत मिली है. वहीं रंगाबाद से कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह को जीत मिली है.

6:26 PM (5 वर्ष पहले)

बैकुंठपुर से आरजेडी के प्रेम शंकर प्रसाद जीते

Posted by :- Kunal kaushal

गोपालगंज के छह विधानसभा सीटों, भोरे , कुचायकोट, हथुआ, गोपालगंज, बरौली और बैकुंठपुर में एनडीए भारी पड़ता हुआ दिख रहा है. बैकुंठपुर से आरजेडी के प्रेम शंकर प्रसाद जीत दर्ज कर चुके हैं.
 

6:17 PM (5 वर्ष पहले)

गोपालगंज में एनडीए का पलड़ा भारी

Posted by :- Kunal kaushal

गोपालगंज के छह विधानसभा सीटों, भोरे , कुचायकोट, हथुआ, गोपालगंज, बरौली और बैकुंठपुर में एनडीए भारी पड़ता हुआ दिख रहा है. चार सीटों पर जहां एनडीए उम्मीदवार आगे चल रहे हैं वहीं 2 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. बैकुंठपुर से आरजेडी के प्रेम शंकर प्रसाद जीत दर्ज कर चुके हैं. गोपालगंज सदर विधानसभा सीट पर सुभाष सिंह बढ़त बनाये हुए हैं.

5:59 PM (5 वर्ष पहले)

चेनारी सीट से कांग्रेस के मुरारी प्रसाद गौतम को मिली जीत

Posted by :- Kunal kaushal

रोहतास के चेनारी विधानसभा सीटों से कांग्रेस के मुरारी प्रसाद गौतम चुनाव जीते. यह  विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. चेनारी विधानसभा सीट पर 2015 के चुनाव में जेडीयू का कब्जा रहा और ललन पासवान ने जीत का परचम लहराया था. ललन पासवान इस बार चुनाव हार गए हैं. यहां कुल 56.98% मतदान हुआ था.

Advertisement
5:38 PM (5 वर्ष पहले)

राजपुर में कांग्रेस उम्मीदवार निकले आगे

Posted by :- Kunal kaushal

बक्सर के राजपुर विधानसभा सीटों से कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ राय आगे चल रहे हैं जबकि जेडीयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला उनसे पीछे चल रहे हैं. खास बात ये है कि मायावती की पार्टी बीएसपी के उम्मीदवार संजय राम भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

5:01 PM (5 वर्ष पहले)

दिनारा से आरजेडी को मिली जीत

Posted by :- Kunal kaushal

रोहतास जिले के दिनारा विधानसभा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी विजय मंडल चुनाव जीते, जेडीयू उम्मीदवार जयकुमार सिंह और एलजेपी के राजेंद्र सिंह को मिली शिकस्त 

4:34 PM (5 वर्ष पहले)

बक्सर के सभी सीटों पर एनडीए-महागठबंधन में बराबरी का मुकाबला

Posted by :- Kunal kaushal

बक्सर के चार सीटों ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर, की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि राजपुर विधान सभा सीट से परिवहन मंत्री संतोष कुमार पीछे निराला चल रहे हैं.  8वें राउंड की मतगणना के बाद वे महागठबंधन के उम्मीदवार विश्वनाथ राम से 5201 मतों से पीछे चल रहे हैं. वही डुमरांव सीट पर 8 राउंड की गिनती के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार अजीत कुशवाहा 18338 मतों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. एनडीए प्रत्याशी अंजुम आरा 11978 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
 

3:09 PM (5 वर्ष पहले)

सीवान की ज्यादातर सीटों पर कड़ी टक्कर

Posted by :- Kunal kaushal

भोजपुर क्षेत्र के दरौंदा सीट से सीपीआई उम्मीदवार 17540 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार व्यास सिंह 15911 वोटों के साथ उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं रघुनाथपुर सीट से आरजेडी उम्मीदवार हरिशंकर यादव 27,059 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं एलजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह  18,297 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जेडीयू उम्मीदवार राजेश्वर चौहान पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

2:39 PM (5 वर्ष पहले)

सीवान, महाराजगंज में एनडीए को बढ़त

Posted by :- Kunal kaushal

भोजपुर क्षेत्र के सीवान सदर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश यादव 27,059 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं जबकि आरजेडी उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी करीब  21,927 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वो ओम प्रकाश यादव से करीब 5 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं महाराजगंज में जेडीयू उम्मीदवार हेम नारायण साह कांग्रेस उम्मीदवार विजय शंकर को पछाड़ कर आगे निकले. हेम नारायण साह को अब तक 19126 वोट मिले हैं. 

Advertisement
2:14 PM (5 वर्ष पहले)

आरजेडी उम्मीदवार भारत बिंद आगे 

Posted by :- Kunal kaushal

भभुआ सीट से आरजेडी उम्मीदवार भारत बिंद आगे चल रहे हैं. उन्होंने पांच हजार वोटों के अंतर से रिंकी पांडे को पीछे कर दिया है. भभुआ विधानसभा सीट पर इस बार 28 अक्टूबर को वोट डाले गए थे और कुल 63.01% मतदान हुआ. बता दें कि कैमूर जिले में स्थित भभुआ विधानसभा सीट पर 2015 में पहली बार कमल खिला था.

1:30 PM (5 वर्ष पहले)

चंद्रिका राय आरजेडी उम्मीदवार से पिछड़े

Posted by :- Kunal kaushal

सारण के परसा विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार और तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय पीछे चल रहे हैं. RJD उम्मीदवार छोटे लाल राय ने 1144 वोटों से बढ़त बना ली है. 1951 से लेकर अभी तक हुए 17 विधानसभा चुनावों में इस सीट पर 14 बार एक ही परिवार के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. 2015 के चुनाव में लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय ने जीत हासिल की थी. 

12:56 PM (5 वर्ष पहले)

भभुआ में आरजेडी-बीजेपी में कड़ी टक्कर

Posted by :- Kunal kaushal

भोजपुर क्षेत्र के भभुआ सीट पर आरजेडी प्रत्याशी भारत बिंद आगे चल रहे हैं. हालांकि उन्हें बीजेपी प्रत्याशी रिंकी पांडे से कड़ी टक्कर मिल रही है.  भभुआ विधानसभा सीट सासाराम लोकसभा क्षेत्र के अंर्तगत आती है. कैमूर जिले में स्थित भभुआ विधानसभा सीट पर 2015 में पहली बार कमल खिला था.

12:10 PM (5 वर्ष पहले)

बक्सर सीट से बीजेपी प्रत्याशी आगे निकले

Posted by :- Kunal kaushal

बक्सर सीट से बीजेपी उम्मीदवार परशुराम चौबे कांग्रेस उम्मीदवार संजय कुमार तिवारी को पछाड़ कर आगे निकले. उन्होंने 2595 वोटों के अंतर से बढ़त बनाई. इस विधानसभा सीट पर सवर्ण वोटरों का दबदबा है. बीजेपी ने यहां पिछले दो दशकों में लगातार जीत दर्ज की है.

जानिए बक्सर विधानसभा सीट का हाल

11:26 AM (5 वर्ष पहले)

दरौंदा, महाराजगंज में जेडीयू-कांग्रेस में कड़ी टक्कर

Posted by :- Kunal kaushal

सीवान के दरौंदा सीट से माले के अमर यादव आगे चल रहे हैं और उन्होंने बीजेपी के व्यास सिंह को पीछे छोड़ दिया है जबकि महाराजगंज में जेडीयू-कांग्रेस की कड़ी टक्कर है जेडीयू विधायक हेमनारायण साह कांग्रेस प्रत्याशी से पीछे हो गए हैं. सीवान के गोरेयाकोठी से देवेश कांत ने बड़ी बना ली है और नूतन वर्मा पीछे चल रही हैं. दरौंदा सीट पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल यूनाइटेड (JDU) का कब्जा रहा.
 

Advertisement
10:31 AM (5 वर्ष पहले)

गोपालगंज में सुभाष सिंह निकले आगे

Posted by :- Kunal kaushal

गोपालगंज सदर सीट से BJP उम्मीदवार सुभाष सिंह ने अब बढ़त बना ली है. इस सीट पर कांग्रेस ने आसिफ गफूर को मैदान में उतारा है जो उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.


गोपालगंज विधानसभा सीट पर किसने मारी बाजी?

10:19 AM (5 वर्ष पहले)

दिनारा नें LJP प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह आगे

Posted by :- Kunal kaushal

LJP उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बढ़त बना ली है. दिनारा विधानसभा सीट पर इस बार JDU ने अपने मौजूदा विधायक जय कुमार सिंह पर भरोसा जताया जबकि RJD की ओर से विजय मंडल चुनाव मैदान में उतरे हैं.


दिनारा विधानसभा चुनाव के नतीजे, जानें अपडेट्स

10:14 AM (5 वर्ष पहले)

रामगढ़ में बीजेपी आगे

Posted by :- Kunal kaushal

रामगढ़ सीट से BJP उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर बढ़त बना ली है.  साल 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव में रामगढ़ सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सेंध लगाई और अशोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी.

10:11 AM (5 वर्ष पहले)

सासाराम से आरजेडी उम्मीदवार को बढ़त

Posted by :- Kunal kaushal

बिहार की सासाराम विधानसभा सीट (Sasaram Assembly Seat) हॉट सीटों में शामिल है. इस सीट से RJD के राजेश कुमार गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर बढ़त बना ली है. स सीट पर 2015 के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार डॉ. अशोक कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार जवाहर प्रसाद को हराकर जीत दर्ज की थी
 

9:55 AM (5 वर्ष पहले)

गोरेयाकोठी से  RJD आगे

Posted by :- Kunal kaushal

गोरेयाकोठी से RJD उम्मीदवार के नूतन वर्मा आगे
 

Advertisement
9:38 AM (5 वर्ष पहले)

महराजगंज में JDU को बढ़त

Posted by :- Kunal kaushal

महराजगंज से JDU उम्मीदवार हेमनारायण आगे

9:32 AM (5 वर्ष पहले)

दरौली से माले आगे

Posted by :- Kunal kaushal

दरौली से माले प्रत्याशी सत्यदेव राम आगे

9:23 AM (5 वर्ष पहले)

सीवान सदर से RJD उम्मीदवार आगे

Posted by :- Kunal kaushal

सीवान सदर से RJD उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी आगे

9:06 AM (5 वर्ष पहले)

परसा से JDU के चंद्रिका राय पीछे

Posted by :- Kunal kaushal

सारण के परसा से JDU के चंद्रिका राय पीछे, RJD के छोटेलाल राय आगे, चंद्रिका राय तेजप्रताप यादव के ससुर भी हैं.

9:05 AM (5 वर्ष पहले)

कुचायकोट से जेडीयू उम्मीदवार पप्पू पांडे आगे

Posted by :- Kunal kaushal

गोपालगंज के कुचायकोट से जेडीयू उम्मीदवार पप्पू पांडे आगे, काली पांडे पिछड़े

Advertisement
9:04 AM (5 वर्ष पहले)

नरकटिया से आरजेडी प्रत्याशी आगे

Posted by :- Kunal kaushal

नरकटिया सीट से आरजेडी प्रत्याशी शमीम अहमद आगे

8:37 AM (5 वर्ष पहले)

गोपालगंज से कांग्रेस आगे

Posted by :- Kunal kaushal

गोपालगंज सदर से कांग्रेस के आसिफ गफूर आगे, सुभाष सिंह पिछड़े

8:33 AM (5 वर्ष पहले)

अब तक 54 सीटों के रूझान सामने आए

Posted by :- Kunal kaushal

अब तक कुल 54 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं जिसमें महागठबंधन 35 जबकि एनडीए 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

8:24 AM (5 वर्ष पहले)

रूझानों में महागठबंधन आगे

Posted by :- Kunal kaushal

अब तक आए रूझानों के मुताबिक महागठबंधन आगे है जबकि एनडीए को नुकसान होता दिख रहा है.

8:20 AM (5 वर्ष पहले)

पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू

Posted by :- Kunal kaushal

पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है और थोड़ी देर में पहला रुझान सामने आ जाएगा.

Advertisement
8:10 AM (5 वर्ष पहले)

तेजप्रताप- तेजस्वी भवः बिहार

Posted by :- Kunal kaushal

वोटों की गिनती शुरू होने के बाद तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा, तेजस्वी भवः बिहार!

8:09 AM (5 वर्ष पहले)

वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Kunal kaushal

बिहार के 243 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है

7:27 AM (5 वर्ष पहले)

एग्जिट पोल के आकंड़ों के मुताबिक भोजपुर में महागठबंधन बना सकता है बढ़त

Posted by :- Kunal kaushal

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के आकंड़ों के मुताबिक भोजपुर क्षेत्र में महागठबंधन एनडीए को पछाड़ सकता है. महागठबंधन को भोजपुर क्षेत्र की 49 सीटों में से 33 सीटों पर जीत मिल सकती है. जबकि एनडीए को 9 सीटें मिलने का अनुमान है.
 

Advertisement
Advertisement