scorecardresearch
 

Benipatti Election Result 2020: BJP के विनोद नारायण झा जीते, कांग्रेस की भावना झा 32652 वोटों से हारीं

Benipatti Election Results, Benipatti Vidhan Sabha seat Counting 2020: बेनीपट्टी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की दिग्गज नेता भावना झा को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद नारायण झा ने हराया है.

Advertisement
X
Benipatti Assembly Election Results 2020 : BJP MLA VINOD NARAYAN JHA
Benipatti Assembly Election Results 2020 : BJP MLA VINOD NARAYAN JHA

बिहार की बेनीपट्टी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के विनोद नारायण झा ने भारी मतों के अंतर जीत का परचम लहराते हुए 2015 की हार का बदला भी चुकता कर दिया है. विनोद नारायण झा ने कांग्रेस की उम्मीदवार और पूर्व विधायक भावना झा को 32652 वोटों के अंतर से हरा दिया है. बता दें कि 2015 के चुनाव में कांग्रेस की भावना झा ने बीजेपी नेता विनोद नारायण झा को हराया था.

प्रमुख उम्मीदवारों को मिले वोट

  • कांग्रेस - भावना झा - 46210 वोट
  • बीजेपी - विनोद नारायण झा - 78862 वोट
बेनीपट्टी सीट के चुनावी आंकड़े

यह सीट मधुबनी जिला और लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. कांग्रेस पार्टी की भावना झा इस सीट से विधायक हैं. मधुबनी जिले के अंतर्गत कुल 10 विधानसभाएं आती हैं. हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर, झांझरपुर, फुलपरास और लौखहा. बेनीपट्टी सीट पर कुल 51.88% फीसदी लोगों ने वोट किया है.

2015 का चुनाव

2015 के चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 49.66 फीसदी वोट पड़े थे. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की भावना झा ने भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद नारायण झा को हराया था. कांग्रेस को जहां 55,978 वोट पड़े थे, वहीं बीजेपी को 51,244 मत हासिल हुए थे.

बीजेपी महज 3.55 फीसदी वोटों से हारी थी. इससे पहले 2010 के विधानसभा चुनाव में विनोद नारायण झा ही इस सीट से विधायक थे. उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के महेश चंद्र सिंह को हराया था. इस सीट से कुल 16 लोग मैदान में उतरे थे. 14 लोगों की जमानत तक जब्त हो गई थी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

सीट का इतिहास

यह विधानसभा सीट कांग्रेस के दबदबे वाली सीट रही है. इस सीट पर लंबे समय तक कांग्रेस का कब्जा रहा है. 1980, 1985 और 1990 में इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा. उससे पहले 1972 और 1977 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने जीत दर्ज की थी. इस विधानसभा सीट पर पहली बार 1967 में चुनाव हुआ. अब तक इस विधानसभा सीट पर 14 बार वोटिंग हुई है.


 
51.88%  लोगों ने किया वोट

बेनीपट्टी विधानसभा में 7 नवंबर को तीसरे चरण के तहत वोटिंग हुई. तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव संपन्न हुए थे. बेनीपट्टी सीट पर कुल 51.88% फीसदी लोगों ने वोट किया.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement