scorecardresearch
 

Banmankhi Election Results 2020: बीजेपी के कृष्ण कुमार ऋषि जीते

बनमनखी सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज की है. कृष्ण कुमार ऋषि (BJP) ने उपेंद्र शर्मा (RJD) को 27743 वोटों से हराया. इस सीट पर तीसरे चरण के तहत 7 नवंबर को 58.71%  वोटिंग हुई थी.

Advertisement
X
Banmankhi Election Results 2020
Banmankhi Election Results 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन चरणों में हुआ था बिहार चुनाव
  • 7 नवंबर को हुई थी यहां वोटिंग
  • NDA-महागठबंधन के बीच था मुकाबला

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. बनमनखी सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज की है. कृष्ण कुमार ऋषि (BJP) ने उपेंद्र शर्मा (RJD) को 27743 वोटों से हराया. इस सीट पर तीसरे चरण के तहत 7 नवंबर को 58.71%  वोटिंग हुई थी. बनमनखी से 13 उम्मीदवार मैदान में थे. 

2015 में जेडीयू के महागठबंधन में चले जाने के बाद भी यहां का सियासी गणित नहीं बदला था, लेकिन इस सीट पर लड़ाई रोचक हुई थी. नीतीश सरकार में पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि कांटे की टक्कर में आरजेडी के संजीव कुमार पासवान से महज 708 वोटों के अंतर से ही चुनाव जीत पाए थे.

साल 2005 में बीजेपी के सीटिंग विधायक देवनारायण रजक का टिकट काटकर पार्टी ने कृष्ण कुमार ऋषि को उम्मीदवार बनाया था. उसके बाद से वो लगातार चुनाव जीते हैं. मौजूदा सरकार में पहले तो उन्हें कला संस्कृति एवं युवा विभाग और बाद में पर्यटन विभाग का मंत्री बनाया गया.

सीट का इतिहास

बनमनखी विधानसभा का गठन 1962 में हुआ था तब से लेकर अब तक यह अनुसूचित जाति कोटे के लिए आरक्षित है. साल 2010 में हुई नई परिसीमन में बीकोठी प्रखंड की छह नई पंचायतों को जोड़ा गया. इससे पहले बीकोठी की पांच पंचायतें इसमें शामिल थी. चीनी मिल के कारण नब्बे के दशक तक ये इलाका गन्ना उत्पादक बना रहा, लेकिन मिल बंद होने के बाद अब नकदी फसल मक्का ही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement