पश्चिम बंगाल और असम में आज दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. बंगाल की 30, असम की 39 सीटों पर वोट डल रहे हैं. इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम के बूथ नंबर 7 पर पहुंचीं. ममता बनर्जी के साथ मीडिया भी वहां पहुंची. मीडियो से बातचीत के दौरान वहां मौजूद टीएमसी समर्थकों ने आरोप लगाया कि उन्हें वोट देने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां बीजेपी की कार्यकर्ता गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Mamata Banerjee has left her camp in Nandigram to take a tour of polling booths across the constituency where she is fighting a tough battle against Suvendu Adhikari of BJP. When Mamata Banerjee reached at booth 7, TMC supporters accused BJP of rigging with the election process. Watch the video.