बंगाल चुनाव के बीच टीएमसी में बगावत का खेल जारी है. टीएमसी विधायक गौरीशंकर दत्ता ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. इस चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है, जिससे नाराज होकर गौरीशंकर दत्ता ने यह कदम उठाया है. वहीं, बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री राजश्री राजबंशी और अभिनेता बोनी सेनगुप्ता भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
ममता सरकार के मंत्री, सांसद समेत अब तक एक दर्जन से अधिक विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. सोमवार को टीएमसी के 5 विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. जिन टीएमसी नेताओं ने ममता बनर्जी का साथ छोड़ा था, उनमें सोनाली गुहा, दीपेंदू बिस्वास, रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लाहिड़ी, शीतल सरदार और हबीबपुर से टीएमसी उम्मीदवार सरला मुर्मू शामिल रहे.
इन सभी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन किया. रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य 2001 से सिंगुर विधानसभा सीट से टीएमसी के विधायक रहे हैं. वो सिंगुर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक हैं. इस बार टीएमसी ने उनको टिकट नहीं दिया था.
8 चरणों में होने हैं चुनाव
बता दें कि बंगाल विधानसभा की 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी. वहीं, 1 अप्रैल को दूसरे, 6 अप्रैल को तीसरे, 10 अप्रैल को चौथे, 17 अप्रैल को 5वें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में 22 अप्रैल, सातवें चरण में मई और आठवें चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. मतगणना 2 मई को होगी.