बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी की ओर से आज शुक्रवार को अपने सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया. उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद बीजेपी की ओर से हमला भी शुरू कर दिया गया है. बीजेपी सांसद ने टीएमसी के एक उम्मीदवार पर आरोप लगाया कि सीआईएसएफ ने उन्हें गिरफ्तार किया था.
बंगाल के बलुरघाट से लोकसभा सांसद सुकांत मजूमदार ने टीएमसी की ओर से उम्मीदवारों के नामों के ऐलान किए जाने के बाद टीएमसी नेता और उम्मीदवार नरेंद्र चक्रवर्ती के बारे में ट्वीट किया कि नरेंद्र चक्रवर्ती को कोलकाता एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ द्वारा बंदूक ले जाते हुए पकड़ा गया था. ममता ने आज उन्हें विधायक के उम्मीदवार के रूप में चुन लिया है. लेकिन जनता इस बार ऐसे उम्मीदवार को खारिज कर देगी क्योंकि लोग अब टीएमसी की गुंडागर्दी से तंग आ चुके हैं.
सुकांत मजूमदार ने ट्वीट में एक खबर की कटिंग भी शेयर की जिसके अनुसार नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को कोलकाता एयरपोर्ट पर 31 जनवरी को 1 रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया गया था. सीआईएसएफ के कर्मियों ने एयरपोर्ट पर उनके सामानों की चेकिंग के दौरान बंदूक और बुलेट पाया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. नरेंद्र चक्रवर्ता को पंदाबेस्वर से टिकट दिया गया है.
TMC leader Narendra Chakraborty was caught carrying Gun by CISF at Kolkata Airport.
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaMajum1) March 5, 2021
Today he has been selected as MLA candidate by @MamataOfficial.
Public will reject such candidate this time as they are already fed-up with TMC's hooliganism. pic.twitter.com/E5hKeOzdV4
ममता डर गईंः बाबुल सुप्रियो
इस बीच, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के ऐलान पर कहा कि भवानीपुर से ममता बनर्जी का चुनाव नहीं लड़ना यह बताता है कि वो डर गई हैं. 2 मई को ममता गईं.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों से लड़ाई की और उनकी जिंदगी से खिलवाड़ किया है. ममता के गुंडे लोगों को बूथ तक नहीं जाने देते हैं. ममता सरकार की एक्सपायरी डेट ओवर हो गई है. नंदीग्राम से शुवेंदु लड़ें या कोई और ममता 50,000 वोट से हारेंगी.
एक और नेता ने TMC छोड़ा
टिकट नहीं मिलने पर पार्टी में रोष भी दिख रहा है. वहीं, ममता की ओर से उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के तुरंत बाद ही टीएमसी कोर कमेटी के सदस्य और प्रवक्ता दिनेश बजाज ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया.
दिनेश बजाज ने कहा, 'ममता बनर्जी हिंदी भाषियों का अपमान कर रही हैं. बाहरी बोल रही हैं इसलिए अब मैं भी इस पार्टी में नहीं रह सकता.' इस बीच दिनेश बजाज ने मुकुल राय से मुलाकात भी की है.