बिहार में चुनावी दंगल का माहौल गर्म है. चुनाव आयोग ने पटना में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में करीब दो घंटे तक चर्चा हुई. इस बैठक में भाजपा ने चुनाव घोषणा के 28 दिन बाद मतदान कराने की मांग की, जबकि जदयू ने बिहार में कानून व्यवस्था दुरुस्त होने का हवाला देते हुए एक चरण में चुनाव कराने का आग्रह किया. जदयू ने मतदाता सूची से नाम काटे जाने और संवेदनशील बूथों की सूची पर भी ध्यान देने की बात कही.