बिहार में अब चुनावी माहौल महसूस होने लगा है. बड़े नेताओं के दौरे हो रहे हैं. बैठकें हो रही हैं..बयान दिए जा रहे हैं और माहौल को और गरमाने की भी तैयारी हो रही है. चुनावी तैयारियों के सिलसिले में पटना में बीजेपी की बडी बैठक हो रही है.