बिहार में चुनाव आयोग की एसआइ आर प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो चुका है. करीब 65 लाख नाम कटने की आशंका है और 1 अगस्त को ड्राफ्ट लिस्ट आने वाली है. इस बीच, एसआइ आर प्रक्रिया को बदनाम करने के लिए बिहार में मोबाइल, ट्रैक्टर, बाइक और कुत्ते के नाम पर आवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज बनाए जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने इन कोशिशों पर कहा है कि ऐसा कोई भी दस्तावेज चुनाव आयोग के पास जमा नहीं किया गया है.