बिहार चुनाव में एनडीए के घोषणापत्र को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी और अखिलेश यादव के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा, 'तेजस्वी मुख्यमंत्री... बच्चा है, पहले ज्ञान होना चाहिए कि मुख्यमंत्री क्या होता है?' विपक्ष द्वारा 26 सेकंड में घोषणापत्र जारी करने पर सवाल उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक वीडियो संदेश में कहा कि अब बिहारी कहलाना अपमान नहीं, बल्कि सम्मान की बात है.