दिल्ली विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की होड़ मची है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि पहले की रेवड़ियां तो जारी रहेंगी ही, अन्य कई तरह की फ्री स्कीम्स की गारंटी दी जा रही है. अब BJP और AAP के बीच जंग छिड़ गई है.