Ramveer Singh
BJP
Masroor
IND
Sajaib
SMBSP
Shokeen
IND
Mohammad Ubaish
IND
Rizwan Ali
IND
Mohammad Rizwan
SP
Chand Babu
ASPKR
Mohammad Varish
AIMIM
Rafatulla
BSP
Mohammad Uvaish
IND
Rizwan Hussain
IND
कुंदरकी उत्तर प्रदेश राज्य के 403 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह मुरादाबाद जिले का हिस्सा है. कुंदरकी निर्वाचन क्षेत्र में 20 नवंबर 2024 को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम
सपा के जियाउर रहमान बर्क को 1,25,792 वोट मिले (जीते)
बीजेपी के कमल कुमार को 82,630 वोट मिले
बसपा के मोहम्मद रिजवान को 42,742 वोट मिले थे.
Kamal Kumar
BJP
Mohd. Rizwan
BSP
Mohd. Varish
AIMIM
Nota
NOTA
Daraksha Begum
INC
Jabir Husain
AAP
Shahnawaz
IND
Muslim Ahmad
IND
Vipin Kumar
SHS
Mohd. Rizwan
IND
Faizan
IND
Kundarki By Poll Result: मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है. मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी में एकमात्र हिंदू प्रत्याशी ने बड़ी जीत हसिल की है. यहां बीजेपी के ठाकुर रामवीर सिंह ने 1 लाख 40 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है. वहीं, सपा के कद्दावर नेता और प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान सिर्फ 25 हजार वोट ही पा सके.
Kundarki By Poll Result : कुंदरकी सीट पर 2002 से सपा का कब्जा था. बीजेपी ने यहां से ठाकुर रामवीर सिंह को मैदान में उतारा था. वहीं, सपा से हाजी रिजवान मैदान में थे.
उत्तर प्रदेश उपचुनावों में बीजेपी को बहुत बड़ी बढ़त मिली है. पर कुंदरकी सीट को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुंदरकी जहां मुस्लिम आबादी का परसेंटेज 60 प्रतिशत के करीब है वहां बीजेपी प्रत्याशी एक लाख से भी अधिक वोटों से जीत रहा है. आखिर ये कैसे हुआ?
Kundarki By Election Result: कुंदरकी सीट से बीजेपी उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह ने ऐतिहासिक वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा के हाजी मोहम्मद रिजवान को करारी शिकस्त दी.
Karhal By Poll Result Updates: करहल उपचुनाव में सपा और बीजेपी से उतारे गए दोनों प्रत्याशी यादव थे. सपा ने जहां तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा, तो वहीं बीजेपी ने यादव परिवार के ही दामाद अनुजेश यादव पर दांव खेला.
यूपी उपचुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में 9 में से 7 सीटों पर बीजेपी गठबंधन आगे है, जबकि सपा को 2 सीटों पर बढ़त है. सबसे बड़ा उलटफेर कुंदरकी में देखने को मिल रहा हैं. यहां बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ने सपा के हाजी रिजवान को पछाड़ दिया है. देखें ये वीडियो.
कुंदरकी से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने कहा कि पूरी बहार लुट गई अब सिर्फ फॉर्मेलिटी रह गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि उपचुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई. अल्पसंख्यकों को वोट तक नहीं डालने दिया गया.
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने चुनाव में प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ में दोबारा से चुनाव कराने की मांग की है. उन्होंने अधिकारियों पर निष्पक्षता न दिखाने का आरोप लगाया और कहा कि यह उपचुनाव समाजवादी पार्टी और पुलिस प्रशासन के बीच की प्रतिस्पर्धा थी.
यूपी की नौ विधानसभा सीटों के लिए एक दिन पहले मतदान हुआ था. सपा ने नौ में से तीन सीटों कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ में मतदान रद्द कर पुनर्मतदान कराने की मांग की है. सपा ने बीजेपी को कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि मर्यादाओं को ताक पर रखकर चुनाव कराए गए.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आपको तेजपत्ता समझ रखा है, उन्होंने मुस्लिम समुदाय से आह्वान किया कि आप एक बार भारतीय जनता पार्टी के बारे में सोचकर देखिए, आप देश और प्रदेश के बारे में सोचिए. उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने मुल्क की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई है.