scorecardresearch
 

सिक्किम: 32 सदस्यों की विधानसभा में इकलौते विपक्षी विधायक, कौन हैं SKM की आंधी में डटकर खड़े रहने वाले तेनजिंग नोरबू

निर्वाचन आयोग के अनुसार के आंकड़ों के मुताबिक सत्तारूढ़ एसकेएम ने सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर जीत दर्ज की है. एकमात्र श्यारी सीट विपक्ष के खाते में गई, जहां सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के तेनजिंग नोरबू लाम्था ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के कुंगा नीमा लेप्चा को 1314 वोटों के अंतर से हराया.

Advertisement
X
एसडीएफ के तेनजिंग नोरबू लाम्था ने सिक्किम की श्यारी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की. (Photo: Instagram)
एसडीएफ के तेनजिंग नोरबू लाम्था ने सिक्किम की श्यारी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की. (Photo: Instagram)

सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को वोटों की गिनती हुई. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ राज्य की सत्ता में वापसी की है. पार्टी के चीफ और राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग रेनॉक और सोरेंग-चाकुंग निर्वाचन क्षेत्रों से विधानसभा चुनाव लड़ थे और वह दोनों ही सीटों से जीत गए हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सिक्किम में सत्तारूढ़ एसकेएम की आंधी में विपक्ष पूरी तरह साफ हो गया है. 

Advertisement

प्रेम सिंह तमांक के नेतृत्व वाले सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने राज्य की 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर जीत दर्ज की है. लेकिन SKM की इस आंधी एक विपक्षी उम्मीदवार ऐसा भी रहा जिसने डटकर मुकाबला किया और जीत भी दर्ज की. उस नेता का नाम है तेनजिंग नोरबू लाम्था, जो श्यारी विधानसभा सीट से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार थे. तेनजिंग ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के कुंगा नीमा लेप्चा को 1314 वोटों के अंतर से हरा दिया. वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. सोशल वर्क के लिए उन्होंने राज्य सरकार की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था.

तेनजिंग नोरबू लम्था (49) का जन्म कुन्जांग नामग्याल लम्था और देन लामु लम्था के यहां हुआ था. उनकी जड़ें काबी लुंगचोक और पाम भुसुक गांव से जुड़ी हैं. काबी लुंगचोक में उनके पिता रहते थे, जबकि पाम भुसुक उनकी मां का पैतृक गांव है. तेनजिंग दिल्ली पूसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हैं. वह 1992 में सिक्किम के रोड एंड ब्रिज डिपार्टमेंट में बतौर जूनियर इंजीनियर नियुक्त हुए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बगावत कर बनाई पार्टी, जेल से निकलकर बने CM, 32 में से 31 सीटों पर फतह... सिक्किम में प्रचंड जीत के नायक प्रेम सिंह तमांग कौन हैं?

वर्ष 2018 में सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के साथ जुड़ गए. और 2024 के विधानसभा चुनाव में राज्य की श्यारी विधानसभा सीट से एसडीएफ के आधिकारिक प्रत्याशी बने. निर्वाचन आयोग में दायर चुनावी हलफनामे के अनुसार, तेनजिंग नोरबू लम्था की कुल घोषित संपत्ति 58.3 करोड़ रुपये है, जिसमें 1.2 करोड़ रुपये चल संपत्ति और 57.1 करोड़ रुपये अचल संपत्ति शामिल है. 

उनकी कुल घोषित आय 1.3 करोड़ रुपये है, जिसमें 1.3 करोड़ रुपये स्वयं की आय है. तेनजिंग नोरबू लाम्था पर कुल 23.2 करोड़ रुपये की देनदारी है. एसडीएफ नेता के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं दर्ज है. तेनजिंग की पत्नी डोमा लाडिंग्पा का निधन हो चुका है. उनका एक बेटा है, जिसका नाम रिग्पीया वानचंक लाम्था है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement