scorecardresearch
 

तारिक हामिद कर्रा बने जम्मू-कश्मीर के नए प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर चुनावों का ऐलान हो गया है. इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने तारिक हामिद कर्रा को जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है.

Advertisement
X
कांग्रेस ने तारिक हामिद कर्रा को जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है
कांग्रेस ने तारिक हामिद कर्रा को जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर चुनावों का ऐलान हो गया है. इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने तारिक हामिद कर्रा को जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. कर्रा के साथ तारा चंद और रमन भल्ला को भी जम्मू-कश्मीर पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने केशव महतो को झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

बात जम्मू-कश्मीर की करें तो तारिक हमीद कर्रा कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में काम कर रहे थे, वह जम्मू और कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विकार रसूल वानी का स्थान लेंगे. 

इस बीच कांग्रेस ने विकार रसूल वानी को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस कार्यसमिति का विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया है. 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से जम्मू और कश्मीर पीसीसी के अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की है. पीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा होंगे, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी तारा चंद और रमन भल्ला को दी गई है. 

कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से विकार रसूल वानी को कांग्रेस कार्य समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नियुक्त किया है. तारिक हामिद कर्रा को कांग्रेस कार्य समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में उनके वर्तमान पद से मुक्त कर दिया गया है. 

Advertisement

बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. जम्मू कश्मीर की जनता पांच साल के लिए अपनी सरकार चुनने को 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान करेगी. सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में कराए जाएंगे. विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. पहले फेज में 24 सीटों पर, दूसरे फेज में 26 सीटों पर और तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान होना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement