scorecardresearch
 

झारखंड: चुनावी सभा में जा रहे थे शिवराज सिंह चौहान, गड्ढे में फंस गई कार, Video

बहरागोड़ा में सोमवार को तेज बारिश हो रही थी. शिवराज सिंह चौहान को यहां एक 'परिवर्तन सभा' को संबोधित करना था. लेकिन कार्यक्रम में जाते समय रास्ते में उनकी गाड़ी एक गड्ढे में फंस गई. एक वीडियो में उनकी कार का पहिया गड्ढे में धंसा नजर आ रहा है. कुछ देर बाद छाता लिए सुरक्षाकर्मियों के बीच शिवराज सिंह चौहान कार से नीचे उतरते हैं.

Advertisement
X
गड्ढे में फंसी शिवराज सिंह चौहान की कार
गड्ढे में फंसी शिवराज सिंह चौहान की कार

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान लगातार झारखंड में चुनावी सभाएं और रैलियां कर रहे हैं. तेज बारिश के बीच सोमवार को उन्होंने कोल्हान प्रमंडल के बहरागोड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया. जब वह सभा को संबोधित करने जा रहे थे तब उनकी गाड़ी बारिश के बीच एक गड्ढे में फंस गई. 

बहरागोड़ा में सोमवार को तेज बारिश हो रही थी. शिवराज सिंह चौहान को यहां एक 'परिवर्तन सभा' को संबोधित करना था. लेकिन कार्यक्रम में जाते समय रास्ते में उनकी गाड़ी एक गड्ढे में फंस गई. एक वीडियो में उनकी कार का पहिया गड्ढे में धंसा नजर आ रहा है. कुछ देर बाद छाता लिए सुरक्षाकर्मियों के बीच शिवराज सिंह चौहान कार से नीचे उतरते हैं.

'कमल खिलेगा, परिवर्तन आएगा'

बहरागोड़ा में सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'भांजों, I Love you too... बादल बरस रहे हैं, बिजली चमक रही है और घनघोर बारिश हो रही है लेकिन आप फिर भी परिवर्तन करने के लिए आप लोग डटे हुए हैं. आज मैं कह सकता हूं ये माहौल देखकर कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा, परिवर्तन आएगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हमारी रोटी खतरे में है. ये सरकार (हेमंत सोरेन सरकार) घुसपैठ करा रही है. हमारे रोजगार को छीनने का काम कर रहे हैं. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि माटी, बेटी और रोटी को सुरक्षित सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही करेगी.'

'गरीब को देंगे पक्का मकान, फ्री में दी जाएगी रेत'

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ' ये हेमंत सोरेन की सरकार रेत लूटने का काम कर रही है. रेत बाल्टी में बिक रही है. पीएम मोदी का संकल्प है हर गरीब को पक्का मकान. मैं उस विभाग का मंत्री हूं. मैं आपको वचन देता हूं कि हर गरीब का पक्का मकान बनाया जाएगा. जिन्हें अब तक मकान नहीं मिला... सबको मकान दिया जाएगा. मकान बनाने के लिए बीजेपी सरकार रेत फ्री में देगी.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement