scorecardresearch
 

'हमारी पार्टी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है', NDA में टिकट बंटवारे पर बोले जीतन राम मांझी

मांझी ने भरोसा जताया कि अगस्त तक टिकट वितरण का अंतिम निर्णय हो जाएगा और सभी घटक दलों को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है, क्योंकि 'हमें खुद भी चुनाव लड़ना है और दूसरों को भी लड़ाना है.'

Advertisement
X
जीतनराम मांझी (फाइल फोटो)
जीतनराम मांझी (फाइल फोटो)

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सीटों के बंटवारे पर स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने कहा कि अभी तक सीटों को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही कोई लड़ाई है. मांझी ने भरोसा जताया कि अगस्त तक टिकट वितरण का अंतिम निर्णय हो जाएगा और सभी घटक दलों को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है, क्योंकि 'हमें खुद भी चुनाव लड़ना है और दूसरों को भी लड़ाना है.' मांझी ने जोर देकर कहा कि उनका लक्ष्य एनडीए की सरकार बनवाना है और उनकी पार्टी उसी दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है.

NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर कवायद तेज

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव हैं और एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर कवायद तेज हो गई है. माना जा रहा है कि सत्तारूढ़ अलायंस में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर लगभग सहमति बन गई है और यह लोकसभा चुनाव में अपनाए गए फार्मूले के आधार पर ही होगा.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

लोकसभा चुनाव के फॉर्मूले पर ही होगा टिकट बंटवारा

सूत्रों के मुताबकि, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के बीच लोकसभा चुनाव के फॉर्मूले के अनुसार ही टिकट बंटवारा होगा. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16, एलजेपी ने 5 और जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने एक-एक सीट पर चुनाव लड़ा था. 

Advertisement

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जेडीयू से एक सीट ज्यादा पर चुनाव लड़ा था, लेकिन विधानसभा में जेडीयू, बीजेपी से एक-दो ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement