झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज, 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे. झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे चरण के तहत 38 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इस बार झारखंड में मुकाबला NDA (भाजपा-एजेएसयू) और इंडिया ब्लॉक (झामुमो, कांग्रेस) के बीच हुआ था.
Jharkhand Assembly Election Results on ECI website
अगर आप भी झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे डायरेक्ट चेक करना चाहते हैं तो चुनाव आयोग यानी इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in पर जाकर हर सीट के नतीजे चेक किए जा सकते हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे देखने के लिए Jharkhand Assembly Constituencies पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अगर आपको राज्य की Constituency सलेक्ट करनी होगी. आपको यहां तय सीट पर खड़े हर उम्मीदवार को मिले वोटों की जानकारी मिल जाएगी.
Jharkhand Results How to watch: ये है पूरा प्रोसेस
1. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर जाएं.
2. Jharkhand Assembly Constituencies पर क्लिक करें.
3. क्लिक करते ही जो पेज खुलेगा, वहां जिस सीट का रिजल्ट आपको देखना है, उसे सिलेक्ट कर लें.
4. सीट सिलेक्ट करते ही Party Wise Results सामने आ जाएंगे.
आप aajtak.in वेबसाइट पर भी नतीजे देख सकते हैं.