scorecardresearch
 

गुजरात विधानसभा उपचुनाव... सभी 5 सीटों बीजेपी की जीत, 156 से बढ़कर 161 हुई विधायकों की संख्या

गुजरात में 25 लोकसभा सीट के साथ ही गुजरात विधानसभा की 5 सीट पर उपचुनाव आयोजित हुए थे. बीजेपी ने सभी 5 विधानसभा सीट पर जीत हांसिल की है. 182 सदस्यों की गुजरात विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या अब 156 से बढ़कर 161 हो चुकी है.

Advertisement
X

लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही कई प्रदेशों में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं. इसी कड़ी में गुजरात विधानसभा की 5 सीटों के उप चुनाव में भाजपा ने सभी सीटें जीत ली हैं. इनमें पोरबंदर से अर्जुन मोढवाडिया, वीजापूर से सी जे चावडा, मानावदर से अरविंद लाडानी, खंभात से चिराग पटेल और वाघोडिया से धर्मेंद्र सिंह वाघेला चुनाव जीत गए हैं. असल में 5 में से चार विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा मे जुड़े थे और उप चुनाव लड़े थे. 

धर्मेंद्र सिंह वाघेला निर्दलीय चुनाव जीते थे फिर इस्तीफा दिया और अब भाजपा से चुनाव जीते हैं. विधानसभा में भाजपा का संख्याबल अब 161 पहुंच गया है. असल में, गुजरात की वीजापुर, पोरबंदर, माणावदर, खंभात और वाघोडिया विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने थे. कांग्रेस ने वीजापुर से दिनेश पटेल, पोरबंदर से राजू ओडेदरा, माणावदर से हरी कंसागरा, खंभात से महेंद्र सिंह परमार और वाघोडिया से कनू गोहिल को कैंडिडेट बनाया था. 

गुजरात में 25 लोकसभा सीट के साथ ही गुजरात विधानसभा की 5 सीट पर उपचुनाव आयोजित हुए थे. बीजेपी ने सभी 5 विधानसभा सीट पर जीत हांसिल की है. 182 सदस्यों की गुजरात विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या अब 156 से बढ़कर 161 हो चुकी है. बात करें तो बीजेपी ने गुजरात विधानसभा की 5 सीट पर उपचुनाव के लिए जिन उम्मीदवारों का चयन किया था वो सभी मौजूदा गुजरात विधानसभा के सदस्य थे, लेकिन सीजे चावडा, अर्जुन मोढवाडिया, अरविंद लाड़ानी और चिराग पटेल ने कांग्रेस के विधायक के तौर पर इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन करके दोबारा बीजेपी के सिंबल पर उसी सीट से चुनाव लड़ा जहां से इस्तीफा दिया था और फिर जीत हासिल की है. 

Advertisement

बता दें कि 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा के चुनाव साल 2022 में आयोजित हुए थे. उस वक़्त भाजपा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज करते हुए 156 सीट पर जीत हांसिल की थी. तब कांग्रेस के पास 17, आम आदमी पार्टी के पास 5, अपक्ष 3 और सपा के पास 1 सीट थी. विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद छह विधायक इस्तीफा दे चुके थे. इन सभी ने बीजेपी जॉइन की थी और इन छह सीट में से वीसावदर विधानसभा सीट छोड़कर बाक़ी की पांच सीट पर उपचुनाव आयोजित हुए. सभी सीट पर बीजेपी ने जीत हांसिल की है. जिसके बाद 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में अब बीजेपी के 161, कांग्रेस के 13, आम आदमी पार्टी  4, अपक्ष के 2 और सपा से 1 विधायक हो चुके है. आने वाले वक्त में अब वीसावदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव आयोजित होगा तो साथ ही में वाव विधानसभा से विधायक गेनीबेन ठाकोर ने बनासकांठा लोकसभा से जीत हांसिल की है तो वाव सीट भी खाली होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement