Jammu and Kashmir Chunav 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे राहुल गांधी को नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्लाह ने देश का अगला प्रधानमंत्री बताया है. वह रैली को संबोधित करने के लिए मंच पर थे, जब उन्होंने कहा, "भारत के होने वाले वजीर-ए-आजम राहुल गांधी..." इसके बाद लोग राहुल गांधी के नाम के नारे लगाने लगे. एनसी चीफ ने कहा कि ये लड़ाई नफरत के खिलाफ है. उस नफरत के खिलाफ जो बीजेपी-आरएसएस फैला रही है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते रहेगी ताकि धारा 370 की बहाली की जा सके. अब्दुल्ला ने कहा, "धारा 370 की बहाली जम्मू-कश्मीर के लोगों के सम्मान से जुड़ी हुई है, और हम इसे किसी भी कीमत पर वापस लाने का प्रयास करेंगे."
यह भी पढ़ें: 'देशभर में बढ़ती बेरोजगारी नरेंद्र मोदी की देन', श्रीनगर में राहुल गांधी का पीएम पर हमला
370 खत्म होने के बाद नहीं खत्म हुआ आतंकवाद
बुधाल में एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "बीजेपी के दावे के विपरीत, धारा 370 के हटने से आतंकवाद खत्म नहीं हुआ है. जम्मू क्षेत्र में लगातार हो रहे आतंकवादी हमले इसका प्रमाण हैं."
अब्दुल्ला ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी चौधरी जावेद के पक्ष में आयोजित रैली के दौरान यह भी भरोसा जताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और उसकी गठबंधन साथी कांग्रेस, आगामी चुनावों के बाद सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि जनता हमारे साथ है और हम मिलकर सरकार बनाएंगे."
यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी ने 4 वादे किए थे, एक भी पूरे नहीं हुए, कांग्रेस के लिए खिड़की भी बंद', बोले कुलदीप बिश्नोई
जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य बनाया जाए- राहुल
उधर, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी जोर दिया कि कांग्रेस केंद्र पर दबाव बनाएगी कि विधानसभा चुनावों के बाद जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा दिया जाए. राहुल गांधी ने कहा, "पहली बार किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदला गया. यह आपके लोकतांत्रिक अधिकार का हनन था. हमारी पहली मांग होगी कि जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य बनाया जाए. अगर बीजेपी ऐसा नहीं करती, तो हम करेंगे."