भाजपा के राज्यसभा सदस्य धनंजय महादिक महाराष्ट्र सरकार की 'माझी लड़की बहिन योजना' की लाभार्थी महिलाओं को लेकर की गई अपनी टिप्पणी के लिए विवादों में घिर गए हैं. कोल्हापुर के कलेक्टर ने भाजपा सांसद को नोटिस जारी कर उनसे तुरंत अपने उस बयान पर स्पष्टीकरण देने को कहा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की रैली में शामिल होने वाली महिलाओं का ब्योरा मांगा था. बता दें कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कलेक्टर या डीएम ही संबंधित जिले का चुनाव अधिकारी होता है.
सूत्रों की मानें तो जिला निर्वाचन अधिकारी के धनंजय महादिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की संभावना है. भाजपा सांसद ने कोल्हापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था, 'कांग्रेस की रैलियों में यदि आप ऐसी महिलाओं को देखें, जिन्होंने लड़की बहिन योजना के तहत 1500 रुपये का आर्थिक लाभ उठाया है, तो उनकी तस्वीरें लें. हम उन्हें देखेंगे. हमारी सरकार से सहायता लेकर उनके गीत गाना नहीं चलेगा.' विपक्षी महा विकास अघाड़ी द्वारा उनकी टिप्पणी को महिलाओं के लिए खुली धमकी बताने के बाद महादिक ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: BJP और MVA का घोषणापत्र जारी, शाह और खड़गे ने बोला जुबानी हमला
उन्होंने कहा, 'लड़की बहिन एक लोकप्रिय योजना है और चुनाव में गेम-चेंजर साबित होगी. मेरे बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है. मेरा इरादा महिला मतदाताओं की सुरक्षा करना था. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जिन महिलाओं को लाभ नहीं मिला, उन्हें भी लाभ मिले. विपक्षी मेरे बयान की गलत व्याख्या करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं.' साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा महायुति सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर कांग्रेस का समर्थन करना गलत है.
महादिक की आलोचना करते हुए, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, 'भाजपा महिलाओं की मदद करने के उद्देश्य से लड़की बहिन योजना लागू नहीं कर रही है. वे इसे केवल तीन महीने के लिए कर रहे हैं, चुनाव तक. इसीलिए वे योजना से लाभान्वित होने वाली और फिर कांग्रेस की रैलियों में भाग लेने वाली महिलाओं की तस्वीरें लेने की धमकियां दे रहे हैं. महिलाओं को अन्य तरीकों से भी धमकाया जा रहा है.'
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: अमित शाह ने जारी किया BJP का संकल्प पत्र, किसानों और युवाओं पर जोर
संजय राउत ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति 1500 रुपये में वोट खरीदने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, 'इसलिए, हमने अपने घोषणापत्र में मां लक्ष्मी योजना की घोषणा की है, जिसके तहत महिलाओं को प्रति माह 3,000 रुपये मिलेंगे. यह योजना सभी महिलाओं के लिए होगी, चाहे वे हमें वोट दें या नहीं.' एनसीपी शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, 'धनंजय महादिक के स्टेटमेंट का हम निषेध करते हैं. कोल्हापुर में महिलाओं को धमकाया जा रहा है. महायुति सरकार अपने घर से पैसे नहीं दे रही, वो टैक्सपेयर के पैसे हैं. अगर इन्होंने महिलाओं का अपमान जारी रखा तो इनपर हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. इनकी हिम्मत कैसे होती है महिलाओं को धमकी देने की.'