Jammu and Kashmir Panchayat Aaj Tak 2024: जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इसको लेकर घाटी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. चुनावी मिजाज और असली मुद्दों को समझने के लिए आज 'पंचायत आजतक' का मंच सजा. इसमें कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. जम्मू-कश्मीर में किसकी बनेगी सरकार? इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए कार्यक्रम में बीजेपी की ओर से गुलाम अली खटाना, कांग्रेस की ओर से प्रवक्ता सोहेल बुखारी, नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से समीर कौल और गुलाम नबी आजाद की पार्टी DPAP से सलमान निजामी पहुंचे. कई मुद्दों पर इनसे सवाल-जवाब हुए, जिनमें तीखी बहस देखने को मिली.
बीजेपी-कांग्रेस में हुई तीखी बहस
इस दौरान बीजेपी की ओर से आए राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना से जब पूछा गया कि वो बताएं कि आखिर बीते 10 सालों में जम्मू-कश्मीर में क्या बदला है? तो उन्होंने कहा कि- आपने देखा होगा कि यहां कांग्रेस के नेता आते हैं और आराम से घूमते हैं. यहां जी20 का सफल आयोजन हुआ है. यहां शांति है और घाटी में पत्थरबाजी रुकी है. बड़े पैमाने पर निवेशक आ रहे हैं. बीजेपी सांसद के इस जवाब पर कांग्रेस प्रवक्ता ने उन्हें घेरा. उन्होंने पूछा कि अगर इतना काम हुआ है तो फिर बीजेपी घाटी में चुनाव क्यों नहीं लड़ रही है.
क्यों नहीं लड़ रहे चुनाव?
कांग्रेस की ओर से पूछे गए इस सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि घाटी में हमारी स्वीकार्यता बढ़ी है. हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं. हम लोगों का भरोसा जीत रहे हैं. लेकिन उन्होंने चुनाव न लड़ने का कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उल्टा उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आप 370 पर अपना स्टैंड बताएं. नेशनल कॉन्फ्रेंस से आपका गठबंधन है. वो कहते हैं कि वो इसे हटाएंगे. लेकिन आप अपना स्टैंड बताएं. कांग्रेस प्रवक्ता सोहेल बुखारी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हमारे नेता कश्मीर की बात करते हैं और उनके मुद्दों को समझते हैं. हम जनता के फैसले का सम्मान करेंगे. बता दें कि बीजेपी ने जम्मू की सभी 43 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं, जबकि 47 सीटों वाली कश्मीर घाटी में सिर्फ 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
'गुलाम नबी आजाद की पार्टी को बताया बीजेपी की बी पार्टी'
इस कार्यक्रम में उस दौरान तीखी बहस देखने को मिली, जब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता समीर कौल ने गुलाम नबी आजाद की पार्टी को बीजेपी की बी टीम बताया. इसपर DPAP प्रवक्ता सलमान निजामी भड़क गए. उन्होंने कहा कि हैरानी होती है कि जो भी कश्मीर में एनसी और पीडीपी के खिलाफ बोलता है या फिर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ता है उसे ये लोग बीजेपी की बी टीम बता देते हैं. उन्होंने कौल से नेशनल कॉन्फ्रेंस के वंशवाद पर सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि अगर समीर कौल को एनसी सीएम कैंडिडेट घोषित कर दे तो आज मैं उनकी पार्टी ज्वाइन कर लूंगा. उन्होंने कहा कि एनसी और पीडीपी घोर वंशवादी पार्टियां हैं.
यह भी पढ़ें: 'मेरा बेटा उस समय तैयार नहीं था', चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे सवाल पर बोले फारूक अब्दुल्ला
वंशवाद के मुद्दे पर क्या बोली NC
नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी को वंशवाद के नाम पर बीजेपी और डीपीएपी ने घेरा. इसपर एनसी नेता समीर कौल ने कहा कि क्या वंशवाद पाप है? हमारे नेता योग्य हैं. हमारी पार्टी की एक लीगेसी है. इसमें क्या बुराई है. उन्होंने बीजेपी को भी वंशवाद के मुद्दे पर घेरा और पूछा कि बताएं जय शाह को क्यों इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
किन मुद्दों पर जनता करे वोट?
इस दौरान आजतक एंकर अंजना ओम कश्यप ने पूछा कि आप ये बताएं कि किन मुद्दों पर जनता आपको वोट करे तो बीजेपी सांसद ने कहा कि जिस तरह से हमने 10 साल में यहां काम किया है. जनता को उस आधार पर शांति के लिए वोट देना चाहिए. वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि वह कश्मीरियत के लिए वोट करें. कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी यहां के मुद्दों को समझते हैं. जबकि गुलाम नबी आजाद की पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि आज कश्मीर के युवाओं को वंशवाद के खिलाफ और विकास के लिए वोट करना चाहिए.
तीन चरणों में होगा मतदान
बता दें कि जम्मू-कश्मीर 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. 370 खत्म किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित क्षेत्र बना दिया गया था. इसके बाद पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव तीन चरणों में होंगे. राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए 18 सिंतबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. वहीं 8 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.