scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Election 2025: पटना में PM मोदी का मेगा रोड शो, सड़कों पर उमड़ा जबरदस्त जनसमर्थन... लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे

aajtak.in | 03 नवंबर 2025, 2:28 PM IST

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. प्रदेशभर में कई जिलों में भारी बारिश के बावजूद चुनावी प्रचार अपने चरम पर है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा और नवादा में विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा, बिहार में ही काम करेगा, बिहार का नाम करेगा. वैशाली में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. वहीं, राहुल गांधी ने बेगूसराय में एक रैली को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में रोड शो (File Photo- Yotuube/@NarendraModi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में रोड शो (File Photo- Yotuube/@NarendraModi)

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. रैली और जनसभाओं के बीच अब जनता को रिझाने के लिए वादों का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के आरा और नवादा में जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि आज दुनिया में मेड इन इंडिया बहुत उत्साह है. हमारा लक्ष्य है, बिहार भी मेक इन इंडिया का केंद्र बने. इसके लिए हम हजारों लघु और कुटीर उद्योगों का नेटवर्क और मजबूत करेंगे. शाम को करीब साढ़े पांच बजे पटना में भव्य रोड शो करेंगे. इसके बाद पीएम का देर शाम को पटना के गुरुद्वारे में प्रार्थना का भी कार्यक्रम है.

वहीं, राहुल गांधी भी आज बिहार के दौर पर हैं, जहां वह बेगूसराय में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वह खगड़िया में जनसभा को संबोधित करेंगे. उधर, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज मोकामा में पार्टी उम्मीदवार वीणा देवी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

वहीं, दूसरी ओर प्रशासन ने मोकामा के बाद अब बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी सख्ती शुरू कर दी है. प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में बाढ़ में आरजेडी प्रत्याशी कर्णवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया की गाड़ियों को जब्त कर लिया है.

बता दें कि बिहार की 243 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा- पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी.
 

7:18 PM (एक महीने पहले)

पटना रोड शो पर चंदोलिया ने कहा – एनडीए सरकार बनाने की राह पर

Posted by :- Anurag

पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति लोगों का जो उत्साह था, वो अपने आप में ऐतिहासिक था. महिलाएं, बच्चे और युवा तीन-तीन घंटे तक खड़े रहे, सिर्फ पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए.

चंदोलिया ने कहा कि लोग रेलिंग तक पर चढ़कर प्रधानमंत्री को देखने की कोशिश कर रहे थे. यह प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व और उनके करिश्मे का असर है. उन्होंने कहा कि पटना के रोड शो ने साफ कर दिया कि एनडीए इस बार फिर सरकार बनाने की दिशा में बढ़ रहा है.

योगेंद्र चंदोलिया ने दावा किया कि बीजेपी बिहार की सभी 243 सीटों पर मजबूती से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने कांग्रेस को एक क्षेत्रीय पार्टी में बदल दिया है और अब लोगों का भरोसा पूरी तरह प्रधानमंत्री मोदी पर है.

 

7:16 PM (एक महीने पहले)

ललन सिंह बोले – पीएम मोदी के रोड शो में दिखा जनता का जोश, महिलाओं ने की आरती

Posted by :- Anurag

पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि आज पूरे पटना ने देख लिया कि प्रधानमंत्री मोदी को जनता कितना प्यार करती है. सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी और हर कोई बस उनकी एक झलक पाने को बेताब था.

ललन सिंह ने कहा कि रोड शो के दौरान महिलाओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए आरती उतारी. उन्होंने कहा कि यह नजारा अपने आप में बताता है कि नरेंद्र मोदी आज भी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और जनता के दिलों में बसते हैं.

ललन सिंह ने आगे कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि जनता के जोश और सम्मान में दिखाई दी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का यह उत्साह आने वाले चुनाव के नतीजों की दिशा भी तय कर देगा. 

 

6:35 PM (एक महीने पहले)

पटना में पीएम मोदी का रोड शो खत्म, सड़कों पर दिखी भव्यता और जनसैलाब

Posted by :- Anurag

पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शानदार अंदाज़ में खत्म हुआ. पूरे शहर की सड़कों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी. लोग दूर-दूर से आए थे ताकि प्रधानमंत्री की एक झलक देख सकें. रोड शो के दौरान पटना की सड़कों पर भव्यता और जोश दोनों का नज़ारा देखने को मिला.

लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाए, ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए. इमारतों की बालकनियों और छतों से भी लोगों ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया. पूरा माहौल उत्सव जैसा था.

इनपुट: शशि भूषण कुमार

6:29 PM (एक महीने पहले)

Bihar Elections 2025 LIVE Updates: दीपांकर भट्टाचार्यय बोले- बिहार अब बदलाव के मूड में है

Posted by :- Anurag

सीपीआई (एम-एल) के नेता दीपांकर भट्टाचार्यय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार अब बदलाव चाहता है और जनता यह जान चुकी है कि एनडीए राज्य के लिए कुछ नहीं करने वाला.

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार के लोग अब उन नेताओं को आगे लाना चाहते हैं जो सच में काम करें, सिर्फ बातें न करें. उन्होंने कहा कि जनता अब ठोस काम चाहती है – रोजगार, शिक्षा और विकास से जुड़े फैसले, न कि केवल वादे.

 

Advertisement
6:12 PM (एक महीने पहले)

Bihar Elections 2025 LIVE Updates: पटना की सड़कों पर दिखा अभूतपूर्व उत्साह

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की राजधानी पटना में आयोजित रोड शो के दौरा भारी जुटने को लेकर लोगों का धन्यवाद किया. एक्स पर उन्होंने लिखा, 'धन्यवाद पटना... रोड शो के दौरान आपके अपार स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं!'

 

6:04 PM (एक महीने पहले)

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: पटना की सड़कों पर जनसैलाब, PM की एक झलक पाने के लिए लोग हुए आतुर

Posted by :- Anurag

पटना की सड़कों पर जबरदस्त जनसैलाब देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को देखने के लिए लोग घंटों पहले ही सड़कों पर जमा हो गए. हर कोई बस एक झलक पाने के लिए आतुर दिखा. सड़क के दोनों ओर लोग खड़े होकर हाथ हिला रहे, फूल बरसा रहे और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे. लोगों के चेहरे पर उत्साह साफ नजर दिखा. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग – सब पीएम मोदी को देखने के लिए सड़क किनारे पहुंचे . कई जगहों पर लोगों ने बालकनियों और छतों से भी प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.

पीएम मोदी के स्वागत में जो जनसमूह उमड़ा है, उसे आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं.

modi patna road show
modi patna road show
modi patna road show
modi patna road show

 

5:51 PM (एक महीने पहले)

पटना में पीएम मोदी ने राष्ट्रकवि दिनकर को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यह कार्यक्रम बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार से पहले उनके दौरे का हिस्सा था. 

प्रधानमंत्री मोदी ने दिनकर चौक पहुंचकर प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और कुछ समय वहां रुककर मौन श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने चुनाव प्रचार की शुरुआत की, जिसमें रोड शो शामिल है.

इनपुट: मौसमी सिंह

 

 

5:14 PM (एक महीने पहले)

Bihar Elections 2025 LIVE Updates: मनोज तिवारी बोले – गांधी और यादव दोनों परिवार वंशवादी, सिर्फ अपना फायदा देख रहे हैं

Posted by :- Anurag

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने गांधी और यादव परिवारों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये दोनों परिवार वंशवाद की राजनीति करते हैं और सिर्फ अपने फायदे के लिए साथ आए हैं.

मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है. उन्होंने बताया कि कल जब वे बक्सर के दु्मरांव इलाके में थे, तब उन पर हमला किया गया. हालांकि उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी को बहुत समर्थन दे रहे हैं और माहौल पूरी तरह उनके पक्ष में है.

मनोज तिवारी ने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे दूसरों के रोड शो में बाधा न डालें. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई प्रतिक्रिया हुई तो हालात अच्छे नहीं होंगे. उनका कहना है कि बीजेपी के रोड शो को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और लोग बड़ी संख्या में पीएम मोदी के साथ हैं.

 

5:08 PM (एक महीने पहले)

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: नाला रोड से होते हुए उद्योग भवन तक पहुंचेगा पीएम मोदी का रोड शो

Posted by :- Anurag

पटना में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शाम 5:30 बजे से शुरू होगा. यह रोड शो शहर के दिनकर गोलंबर से शुरू होगा, जहां बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. पूरे रास्ते पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और प्रशासन ने ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था भी की है. प्रधानमंत्री मोदी का यह रोड शो आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले काफी अहम माना जा रहा है. लोग सड़कों पर उतरकर उनका स्वागत करने की तैयारी में हैं.

रोड शो की शुरुआत दिनकर गोलंबर से होगी. इसके बाद काफिला नाला रोड, ठाकुरबारी रोड और बारीपथ होते हुए आगे बढ़ेगा. अंत में यह रोड शो उद्योग भवन के पास जाकर खत्म होगा. पूरे रास्ते को सजाया गया है, जगह-जगह पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं. लोगों में पीएम मोदी को देखने का उत्साह साफ नजर आ रहा है

Advertisement
5:05 PM (एक महीने पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav LIVE: उपेंद्र कुशवाहा बोले – पीएम मोदी की बात सही, आरजेडी के दबाव में झुकी कांग्रेस

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी प्रचार के दौरान महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बयान दिया था. इस पर रालोसपा (राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने उनकी बात का समर्थन किया है.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा, वो बिलकुल सही है. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता बिहार आते रहे, लेकिन किसी ने भी अब तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा.

कुशवाहा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में अपनी राय खुद से नहीं बनाई, बल्कि आरजेडी के दबाव में आकर फैसला लिया. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने कांग्रेस को मजबूर किया, और उसी के कारण कांग्रेस को ये बात माननी पड़ी.

 

4:56 PM (एक महीने पहले)

Bihar Elections LIVE Updates: तेजस्वी यादव का ऐलान – हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 200 यूनिट बिजली फ्री

Posted by :- Anurag

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और RJD प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो हर उस परिवार को, जिसके पास कोई सरकारी नौकरी नहीं है, एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

तेजस्वी यादव ने कहा, 'जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. हम फैक्ट्री खोलेंगे ताकि युवाओं को राज्य के अंदर ही रोजगार मिले.'

उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि बिहार के लोगों को पलायन से आज़ादी दिलाई जाए. 'हम चाहते हैं कि हमारे नौजवान घर पर रहें, अपने परिवार के साथ रहें और यहीं काम करें,' उन्होंने कहा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में बेहतर सड़कों और अस्पताल का निर्माण होगा और 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि यह किसी वादे से ज़्यादा, उनकी प्रतिबद्धता है. 'हम चाहते हैं कि बिहार के हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं मिलें, जो उनका हक है,' उन्होंने कहा.

तेजस्वी यादव ने अपने डिप्टी सीएम रहते हुए किए गए कामों का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा, 'जब मैं 17 महीने के लिए उपमुख्यमंत्री था, तब हमने 5 लाख नौकरियां दी थीं. यह हमारे काम करने की रफ्तार और नीयत दोनों दिखाता है.”

 

4:53 PM (एक महीने पहले)

अनंत सिंह की महिला समर्थक उतरीं मैदान में

Posted by :- Anurag

दुलारचंद यादव हत्या मामले में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद जब उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, तो लोगों के बीच सवाल उठने लगे कि अब उनके चुनाव प्रचार का क्या होगा. लेकिन इसी बीच अनंत सिंह की महिला समर्थक आगे आईं और पूरे जोश के साथ मोर्चा संभाल लिया है.

मोकामा में अब अनंत सिंह की महिला समर्थक घर-घर और गली-गली जाकर वोट मांगने का काम कर रही हैं. वे लोगों से मिलकर कह रही हैं कि अनंत सिंह ने इलाके के विकास के लिए जो काम किए हैं, उन्हें याद रखिए और उनके पक्ष में वोट दीजिए.

महिला समर्थक प्रचार के दौरान लोगों को नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धियां भी बता रही हैं. वे कह रही हैं कि एनडीए सरकार ने सड़क, बिजली, पानी और महिला सशक्तिकरण के लिए जो काम किए हैं, वो सब अनंत सिंह के समर्थन से ही पूरे हुए हैं.

इनपुट: कमाल उद्दीन

4:50 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election News: वैशाली में खेसारी लाल यादव का हमला – हम काम मांग रहे हैं, एनडीए धर्म की बात कर रहा है

Posted by :- Anurag

मशहूर गायक, अभिनेता और RJD नेता खेसारी लाल यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को आज सबसे ज्यादा जरूरत रोजगार की है, लेकिन सरकारें इस मुद्दे पर कभी बात नहीं करतीं.

खेसारी लाल यादव ने कहा, 'लोगों को अब नौकरियों की जरूरत है, लेकिन एनडीए कभी रोजगार की चर्चा नहीं करता. वे हमेशा हिंदुत्व, सनातन धर्म, मंदिर, मस्जिद, इंडिया-पाकिस्तान की बातें करते हैं.
यह जो नफरत की समस्या है, इसे खत्म करना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि समाज में नफरत इसलिए फैल रही है क्योंकि लोगों के पास काम नहीं है. 'जब इंसान खाली रहता है, तभी वह गलत बातों में फंसता है,' उन्होंने कहा.

खेसारी ने कहा, 'बिहार में 20 साल से एनडीए की सरकार है, लेकिन अब तक एक भी फैक्ट्री नहीं लगी. शायद ये देश का पहला राज्य है जहां बेरोजगारी शून्य बताई जाती है, क्योंकि सरकार मानती ही नहीं कि कोई बेरोजगार है.'

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'हमारे यहां ट्रेनें रोजगार देने नहीं आतीं, बल्कि घर छोड़ने के लिए आती हैं  ताकि लोग अपने परिवार से दूर जाकर काम ढूंढें.'

 

4:17 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election Live News Today: अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, वकील बोले – “यह सिर्फ कानूनी प्रक्रिया है”

Posted by :- Anurag

मोकेमा से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब उन्हें कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उनके वकील नवीन कुमार ने बताया कि यह पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है.

वकील नवीन कुमार ने कहा, “यह एक सामान्य कानूनी कार्रवाई है. अनंत सिंह को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उनका नाम एफआईआर में दर्ज है.”

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अनंत सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और तीनों को ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

 

Advertisement
4:13 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election Live News Today: बिहार चुनाव में भूमिहार बने सियासत का केंद्र

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब पूरी रफ़्तार में है, और इसके साथ ही जातीय समीकरणों की राजनीति ने भी जोर पकड़ लिया है. इस बार चर्चा का केंद्र है — भूमिहार समुदाय, जो राज्य की राजनीति में हमेशा से प्रभावशाली रहा है.

आइए समझते हैं कि भूमिहार समुदाय को लेकर इस चुनाव में क्या चल रहा है? किस पार्टी ने कितने को मैदान में उतारा है. यहां क्लिक कर पढ़ें - NDA Vs महागठबंधन: बिहार चुनाव में भूमिहार बनाम भूमिहार की लड़ाई में किसका पलड़ा भारी?

3:59 PM (एक महीने पहले)

चारा घोटाले वाले सोचते हैं कि बिहार वालों को चरा जाएंगे: पीएम मोदी

Posted by :- Kishor

नवादा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मगध, प्राचीन भारत की शान है. अब हमें मगध को, बिहार को फिर से वही पुराना गौरव लौटाना है. हमें इस क्षेत्र को वैश्विक ज्ञान और विज्ञान का केंद्र बनाना है. विकसित बिहार बनाना है. यहां बहुत बड़े स्तर पर खेती-किसानी होती है, अनेक परिवार पशुपालन से भी जुड़े हैं.आजादी के बाद की सरकारों ने छोटे किसानों को प्राथमिकता नहीं दी, इसलिए छोटे किसान हमेशा संकटों से घिरे रहे.लेकिन ये मोदी है, जिसे किसी ने नहीं पूछा, मोदी उन्हें पूजता है.बिहार की जनता का अंकगणित भी अच्छा है, और सामान्य ज्ञान में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है.ये चारा घोटाले वाले सोचते हैं कि बिहार वालों को चरा जाएंगे, जबकि इनकी रग रग की सच्चाई बिहार की जनता जानती है.'    

3:52 PM (एक महीने पहले)

14 दिन की न्यायिक हिरासत में अनंत सिंह

Posted by :- Satyam Baghel

अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया. उनके साथ दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने पटना सिविल कोर्ट में पेश किया. 

3:17 PM (एक महीने पहले)

अनंत सिंह को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर निकली पुलिस

Posted by :- Anurag

जेडीयू के मोकेमा उम्मीदवार अनंत सिंह को पुलिस आज कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर निकली है. उनके साथ दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर पटना सिविल कोर्ट की ओर रवाना किया है.

इनपुट: शशि भूषण कुमार

2:51 PM (एक महीने पहले)

मुंगेर में तेजस्वी यादव की गरज – “एक मौका दीजिए, हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे”

Posted by :- Anurag

मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के चरवाहा स्कूल मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की. सभा में उमड़ी भारी भीड़ देखकर तेजस्वी ने कहा कि यह जनसैलाब बता रहा है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है.

सरकार बनी तो हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देंगे

तेजस्वी यादव ने मंच से बड़ा वादा किया. उन्होंने कहा, 'अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी, तो हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. बस हमें एक मौका दीजिए, नौकरी पक्की मिलेगी.'

उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को अब और इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. महागठबंधन की सरकार बनी तो रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.

मुंगेर की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से

तेजस्वी यादव ने भरोसा दिलाया कि अगर जनता उन्हें मुख्यमंत्री बनाती है, तो मुंगेर जिले की हर बड़ी समस्या का समाधान सबसे पहले किया जाएगा. उन्होंने कहा, “सरकार बनते ही टोपो लैंड और खास महाल की दिक्कतें दूर की जाएंगी. यह मेरा वादा है.”

इनपुट: गोविंद कुमार

Advertisement
2:23 PM (एक महीने पहले)

बेगूसराय में राहुल गांधी तालाब में उतरे – मछली पकड़ने की परंपरा में लिया हिस्सा

Posted by :- Anurag

बिहार के बेगूसराय में आज एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी खुद तालाब में उतर गए और मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में हिस्सा लिया. 

राहुल गांधी ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तालाब में उतरकर जाल डाला और मछली पकड़ने की पुरानी परंपरा को अपनाया. यह नज़ारा देखकर वहां मौजूद लोग उत्साहित हो गए. कई लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल में कैद किया और सोशल मीडिया पर साझा भी किया.

इस मौके पर वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम पद के चेहरा मुकेश सहनी, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद थे. सभी ने मिलकर इस पारंपरिक गतिविधि में हिस्सा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत की. 

 

2:05 PM (एक महीने पहले)

RJD के जंगलराज ने बिहार को किया खोखला: PM नरेंद्र मोदी

Posted by :- Nitin

प्रधानमंत्री ने आरा में बोलते हुे कहा, आरजेडी के जंगलराज ने बिहार को धीरे-धीरे खोखला कर दिया, राजद के जंगल राज्य की पहचान जिन चीजों से होती है- वह कट्टा और करप्शन है. मैं सोशल मीडिया पर एक बिटिया का वीडियो देख रहा था, वह बेटी बोली यहां जब कुछ महीने के लिए राजद सरकार में शामिल हुई थी तो उसे बिटिया ने उतने में ही जंगल राज का ट्रेलर देख लिया था. बिटिया से छेड़खानी व्यापारियों से लूटपाट रंगदारी सबको मौका मिलते ही राजद वाले मैदान में उतर आते हैं. साथियों भोजपुरी वीर कुंवर सिंह जैसे क्रांतिवीर की धरती है, सच्चिदानंद सिन्हा जी जैसे सेनानियों की धरती है, भोजपुरी ने 1857 के क्रांति का क्रांतिवीर दिया. जिसने संविधान सभा का पहला अध्यक्ष दिया उसे क्षेत्र को राजद ने कट्टा-कटुता को संस्कार को शासन और करप्शन का अड्डा बना दिया. साल 2005 से पहले के 15 वर्षों में अति पिछड़ा के बच्चों को आतंक की आग में चौक दिया और राज्य लोग बिहार के विकास की बात करने की हिम्मत दिखाते हैं.'

PM ने आगे कहा, 'साथियों मैं आपको यही भोजपुर जिले के लिए घटना याद दिलाता हूं, 2004 का नवंबर का महीना था. यहां के तरारी ब्लॉक की एक डिस्पेंसरी में एक डॉक्टर साहब बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाने में व्यस्त थे. यह काम करते-करते उनको देर हो गई, देर शाम को जब वह घर के लिए निकले तो रास्ते में हथियार के दम पर कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया, सेवा करने वाले डॉक्टर बच्चों को पोलियो की दवा पिला रहे थे. साथियों जंगल राज के दौरान ऐसे ही करीब 37,000 लोगों का अपहरण हुआ था. दूसरों का जीवन बचाने वाले डॉक्टर को अपना जीवन बचाने के लिए बॉडीगार्ड लेकर चलना पड़ता था. नीतीश जी और एनडीए सरकार बहुत मेहनत से बिहार को उसे मुश्किल दौर से बाहर निकाल कर लाए हैं. साथियों की राजनीति आई तो कांग्रेस की पहचान सिखों के काट ले आम से जुड़ी है.'

 

 

 

2:02 PM (एक महीने पहले)

तारापुर की रैली में नीतीश कुमार बोले- “अब बिहार में न जंगलराज लौटेगा, न भेदभाव की राजनीति”

Posted by :- Anurag

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज तारापुर विधानसभा क्षेत्र के हवेली खड़गपुर स्थित आरएसके मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. यह रैली डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रत्याशी सम्राट चौधरी के समर्थन में आयोजित की गई थी. नीतीश कुमार ने इस मौके पर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और 2005 से पहले के बिहार की स्थिति की तुलना आज के बिहार से की.

हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी पर लगातार काम किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब उन्होंने सरकार संभाली थी, तब बिहार की हालत बहुत खराब थी.  उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी ज़रूरतों पर लगातार काम किया है ताकि बिहार के लोगों को इन चीजों के लिए अब परेशान न होना पड़े.”

उन्होंने कहा कि पहले लोग अंधेरा होते ही घरों में बंद हो जाते थे क्योंकि अपराधी बेलगाम थे, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल गई है. “अब महिलाएं और लड़कियां भी बेझिझक किसी भी समय बाहर जा सकती हैं,” उन्होंने कहा.

महिलाओं को आरक्षण देकर आगे बढ़ाया

नीतीश कुमार ने बताया कि उनकी सरकार ने महिलाओं को आरक्षण देकर हर क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया. उन्होंने कहा, “आज बिहार में महिलाएं शिक्षा, नौकरी और पंचायत - हर जगह आगे हैं. यह हमारी नीति और नीयत का नतीजा है.”

इनपुट: गोविंद कुमार

1:47 PM (एक महीने पहले)

पीएम किसान सम्मन निधि में होगी 3,000 रुपये की बढ़ोतरी: PM मोदी

Posted by :- Nitin

आरा में जनसभा को संबोधित कर पीएम ने कहा, 'बीते सालों में बिहार से कृषि निर्यात बहुत बड़ा है. अब हम बिहार में फूड पार्क के नेटवर्क का विस्तार करने वाले हैं. आपको पता है कि हमारी सरकार छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत ₹6000 देती है. अब बिहार की नई एनडीए सरकार इसमें 3,000 रुपये और बढ़ाने वाली है. बिहार में पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए 'बिहार दुग्ध मिशन' की घोषणा की गई है.

1:35 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election Live: NDA का संकल्प पत्र सामाजिक न्याय की गारंटी, आरा में बोले पीएम मोदी

Posted by :- Nitin

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के आरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर आरजेडी समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एनडीए का संकल्प पत्र सामाजिक न्याय के साथ बिहार के चहुंमुखी विकास की गारंटी है. आरा में उमड़ा ये जनसैलाब बता रहा है कि जनता-जनार्दन एक बार फिर राज्य में एनडीए सरकार बनाने का मन बना चुकी है.

Advertisement
1:22 PM (एक महीने पहले)

बेगूसराय में राहुल गांधी का वादा – बिहार में बनेगी नालंदा जैसी यूनिवर्सिटी

Posted by :- Anurag

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज बिहार के बेगूसराय में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार में बनने जा रही है और उनकी सरकार राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव लाएगी. 

राहुल गांधी ने जनता से कहा, “हमारी महागठबंधन सरकार बिहार में आएगी और हम आपको सबसे अच्छी शिक्षा देंगे. मैं आपको निजी गारंटी देता हूँ कि जिस दिन INDIA गठबंधन केंद्र में सत्ता में आएगा, हम बिहार में एक ऐसी यूनिवर्सिटी खोलेंगे जो नालंदा यूनिवर्सिटी जितनी शानदार होगी.”

उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी में सिर्फ भारत के नहीं, बल्कि दुनिया भर के छात्र पढ़ने आएंगे. “हम बिहार को फिर से शिक्षा का केंद्र बनाएंगे, जैसा वह कभी था,” राहुल गांधी ने कहा.

 

12:56 PM (एक महीने पहले)

Bihar Chunav LIVE: तेजस्वी का अमित शाह पर चुनाव वादों को लेकर हमला

Posted by :- Anurag

तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अमित शाह की ओर से किए गए चुनावी वादों पर हमला किया है. तेजस्वी ने कहा, 'बिना हड्डी की जुबान है कुछ भी कह देना है. मुद्दों पर बात करनी है नहीं? घोषणाएं हमारी चुरानी है. हर रैली में आंकड़ा बदल देना है. कोरी जुमलेबाज़ी और वोट चोरी के अलावा आता क्या है?'

 

12:47 PM (एक महीने पहले)

Amit Shah Muzaffarpur Rally: “आपका एक वोट बिहार को जंगलराज से बचाएगा” – मुजफ्फरपुर में बोले अमित शाह

Posted by :- Anurag

मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार की जनता से एनडीए को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि “लालू-राबड़ी राज के 15 सालों में बिहार को जिस तरह से बर्बाद किया गया, वही ‘जंगलराज’ अब फिर से वापसी की कोशिश में है. बस चेहरा और पहनावा बदला है, सोच वही पुरानी है.”

अमित शाह ने कहा कि “यहां हजारों की संख्या में जुटे लोगों से मैं अपील करता हूं कि अगर आप सभी एनडीए को जिताते हैं, तो कोई भी ताकत बिहार में जंगलराज वापस नहीं ला सकती.”

अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता को इस बार समझदारी से फैसला लेना होगा. “अगर एनडीए जीता, तो बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा, लेकिन अगर आरजेडी को मौका मिला, तो राज्य फिर पीछे चला जाएगा,” उन्होंने कहा.

उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने कानून-व्यवस्था, सड़कों, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में ठोस काम किया है, जबकि आरजेडी के राज में डर, अपराध और भ्रष्टाचार फैला था.

रैली में अमित शाह ने घोषणा की कि सीतामढ़ी से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन बिहार को धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से उत्तर प्रदेश से जोड़ेगी और लोगों की सुविधा बढ़ाएगी. 

अमित शाह ने मुजफ्फरपुर के मशहूर लीची किसानों की बात भी की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लीची उत्पादों पर जीएसटी में कटौती करने पर विचार कर रही है ताकि किसानों को अधिक मुनाफा मिल सके. 


पूरी खबर को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - 'न तेजस्वी बनेंगे CM और न सोनिया का बेटा बनेगा PM, क्योंकि...,' मुजफ्फरपुर में बोले अमित शाह

12:38 PM (एक महीने पहले)

पटना में अनंत सिंह और अन्य आरोपियों को थोड़ी देर में मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी पुलिस

Posted by :- Anurag

पटना में जेडीयू के नेता और मोकेमा के उम्मीदवार अनंत सिंह को आज पुलिस थोड़ी देर में मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी. उनके साथ बाकी अन्य आरोपी भी पेश किए जाएंगे. पुलिस ने सभी को पटना एसएसपी ऑफिस में स्थित DIU (डिटेक्टिव इन्वेस्टिगेशन यूनिट) में रखा है.

सभी आरोपियों को पटना के मजिस्ट्रेट के सामने ही पेश किया जाएगा. इसके लिए पुलिस की पूरी टीम तैयार है. माना जा रहा है कि पेशी के दौरान मामले से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं.

पुलिस ने बताया कि अनंत सिंह और बाकी आरोपियों का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा. यह प्रक्रिया हर गिरफ्तारी के बाद की जाने वाली नियमित कानूनी कार्रवाई का हिस्सा है, ताकि गिरफ्तारी के समय की स्थिति का रिकॉर्ड रखा जा सके.

इनपुट: शशि भूषण कुमार

12:33 PM (एक महीने पहले)

बीजेपी प्रत्याशी कुंदन कुमार बोले, “हमारे काम ही हमारी पहचान हैं”

Posted by :- Anurag

बेगूसराय में 6 नवंबर को मतदान होना है और चुनाव प्रचार इस समय पूरे जोश पर है. बीजेपी के मौजूदा विधायक और एनडीए के उम्मीदवार कुंदन कुमार लगातार जनता के बीच जाकर समर्थन मांग रहे हैं. आज बेगूसराय शहर में उन्होंने जनसंपर्क किया. 

कुंदन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि राज्य के हर क्षेत्र में काम हुआ है - चाहे सड़क हो, शिक्षा, बिजली या पानी की सुविधा.

उन्होंने कहा, “मैंने बेगूसराय में पिछले पांच सालों में कई बड़े काम किए हैं. जनता मेरे काम को देख रही है और इस बार भी वही भरोसा दोहराएगी.”

कुंदन कुमार ने कांग्रेस उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा कि “वे 2020 में चुनाव हारने के बाद अब तक जनता के बीच नहीं आईं. न लोगों से मिलीं, न किसी समस्या में साथ खड़ी हुईं, और अब अचानक चुनाव के वक्त मैदान में उतर आई हैं.”

उन्होंने कहा कि जनता अब समझदार है और सिर्फ काम करने वाले प्रतिनिधि को ही चुनेगी. 

इनपुट: सौरभ कुमार

Advertisement
12:22 PM (एक महीने पहले)

नीरज यादव बोले– आनंद सिंह ‘सरदार’, चार ‘चेले’ अब भी आज़ाद

Posted by :- Anurag

जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद दुलारचंद यादव के पोते नीरज यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “अनंत सिंह तो गिरफ्तार हो गए हैं, लेकिन बाकी चार आरोपी अब भी खुले घूम रहे हैं. आनंद सिंह ‘सरदार’ हैं और उनके चार ‘चेले’ आज़ाद हैं. वो लोग मेरी जान के लिए ख़तरा हैं.”

नीरज यादव ने कहा कि इस केस के पीछे एक बड़ी साज़िश है और इसमें कई लोग शामिल हैं. उन्होंने सरकार पर भी सवाल उठाए. उनका कहना है कि सिर्फ अनंत सिंह की गिरफ्तारी से न्याय नहीं मिलेगा, बाकी चार आरोपियों को भी जल्द से जल्द पकड़ा जाए.

नीरज यादव ने कहा, “मेरी सिर्फ एक मांग है कि सभी चार आरोपी गिरफ्तार किए जाएं और आनंद सिंह को फांसी की सज़ा मिले. मुझे लगता है कि सरकार भी इस पूरे मामले में कहीं न कहीं शामिल है. अभी तो सिर्फ एक को पकड़ा गया है, बाकी चार की गिरफ्तारी 6 नवंबर के बाद होगी.”

इनपुट: ANI

11:35 AM (एक महीने पहले)

Bihar Elections 2025 LIVE: RJD की वीणा देवी बोलीं- ये दोनों उम्मीदवारों के बीच का मामला

Posted by :- Anurag

बिहार में दुलारचंद यादव हत्या मामले में राजनीतिक हलचल तेज है. इस पर मोकामा से RJD उम्मीदवार वीणा देवी का कहना है कि यह मामला दो उम्मीदवारों के बीच की आपसी बात है और उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है. 

 

11:30 AM (एक महीने पहले)

Bihar Elections 2025 LIVE: पवन खेड़ा बोले- बिहार में अपराध का कब्जा, सरकार बेखबर

Posted by :- Anurag

मोकामा में दुलारचंद यादव हत्या मामले में JDU उम्मीदवार अनंत सिंह को शनिवार देर रात पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद प्रदेश में हलचल तेज हो गई है. इस मामले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यह गिरफ्तारी आज की बात नहीं है, पहले भी गिरफ्तारियां हुईं और बेल भी मिली. उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग 'जंगल राज' की बातें करते थे, अब असली जंगल राज सामने आ गया है, जहां चुनाव के बीच नेताओं को गोली मारी जा रही है और खुद नेता इस काम में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोडशो है इसलिए आज गिरफ्तारी हुई, लेकिन यह मुद्दा गंभीर है.

 

11:25 AM (एक महीने पहले)

RJD का हमला: बिहार में अपराधी बेलगाम

Posted by :- Anurag

बिहार के पटना में मोकामा के चर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद JDU उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने कानून-व्यवस्था पर तीखी बहस छेड़ दी है. इस मुद्दे पर RJD नेता संजय यादव ने बीजेपी और NDA सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बिहार की कानून-व्यवस्था की हालत किसी से छुपी नहीं है. कल आरा में एक पिता और बेटे की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई, रोहतास में फायरिंग की घटना हुई. लेकिन NDA के नेता जनता को 'जंगल राज' पर भाषण दे रहे हैं.


 

10:14 AM (एक महीने पहले)

तेजस्वी का PM मोदी पर हमला, बोले– बिहार में बन चुका है ‘महा जंगलराज’

Posted by :- Nitin

RJD नेता तेजस्वी यादव ने रविवार सुबह चुनाव प्रचार पर रवाना होने से पहले एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान दुलारचंद यादव हत्याकांड में आरोपी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ये तो होना ही था, जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, ये तय था. आज प्रधानमंत्री जी बिहार आ रहे हैं, लेकिन उन्हें बिहार की कानून-व्यवस्था बिगड़ती नहीं दिख रही.

उन्होंने कहा कि आरा और रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई है, बिहार में लगातार ‘महा जंगलराज’ की स्थिति बन चुकी है. कोई दिन ऐसा नहीं है, जब गोलियां नहीं चलतीं. आरजेडी नेता ने कहा कि 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है, 18 नवंबर को शपथ होगी और 26 जनवरी तक सभी अपराधी जेल के अंदर होंगे.

पीएम पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि वो फैक्ट्री बनाते हैं, गुजरात में और विक्ट्री चाहते हैं बिहार में, यह अब नहीं चलेगा. 11 साल में एक नौकरी नहीं दी और अब एक करोड़ नौकरी देने की बात करते हैं, यह सिर्फ जुमला है.

Advertisement
9:40 AM (एक महीने पहले)

Bihar Election: आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में RJD प्रत्याशी पर FIR दर्ज

Posted by :- Nitin

बिहार चुनाव: मोकामा की घटना के बाद पूरे राज्य में प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. इसी बीच प्रशासन ने बाढ़ विधानसभा में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में आरजेडी प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्ल लल्लू मुखिया की गाड़ियों को जब्त कर लिया है. प्रशासन ने बताया कि प्रचार कार्य में इस्तेमाल किए जा रहे आरजेडी प्रत्याशी कर्णवीर के तीन वाहनों को जब्त कर लिया है और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है.

8:46 AM (एक महीने पहले)

बिहार को NDA चाहिए, बोले केशव प्रसाद मौर्य

Posted by :- Nitin

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं, जिसको लेकर राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिना नाम लिए महागठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने महागठबंधन को घेरते हुए एक्स पर लिखा, भय नहीं, भरोसा चाहिए- बिहार को एनडीए चाहिए!.

 

8:38 AM (एक महीने पहले)

बिहार विधानसभा चुनाव: मोकामा और महुआ में तेजस्वी यादव की रैली

Posted by :- Nitin

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद तेजस्वी उस सीट पर भी प्रचार करेंगे, जहां उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव चुनावी मैदान में हैं. वह महुआ विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी उम्मीदवार मुकेश रोशन के समर्थन में प्रचार करेंगे.

8:29 AM (एक महीने पहले)

Bihar Election Live: मुजफ्फरपुर और वैशाली में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह

Posted by :- Nitin

 

Bihar Election: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज सुबह करीब पौने बारह बजे बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह वैशाली के महुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे.

 

 

 

7:56 AM (एक महीने पहले)

आज पटना में भव्य रोड शो करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Nitin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर को विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंचेंगे, जहां उनके आज तीन सार्वजनिक कार्यक्रम हैं. सबसे पहले पीएम दोपहर डेढ़ बजे आरा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे नवादा में जनसभा करेंगे. इसके बाद पीएम पटना  में शाम करीब सवा पांच बजे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और शाम करीब साढ़े पांच बजे भव्य रोड शो करेंगे और अंत में शाम पौने सात बजे गुरुद्वारे में प्रार्थना करेंगे.

Advertisement
Advertisement