प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में रोड शो (File Photo- Yotuube/@NarendraModi) Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. रैली और जनसभाओं के बीच अब जनता को रिझाने के लिए वादों का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के आरा और नवादा में जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि आज दुनिया में मेड इन इंडिया बहुत उत्साह है. हमारा लक्ष्य है, बिहार भी मेक इन इंडिया का केंद्र बने. इसके लिए हम हजारों लघु और कुटीर उद्योगों का नेटवर्क और मजबूत करेंगे. शाम को करीब साढ़े पांच बजे पटना में भव्य रोड शो करेंगे. इसके बाद पीएम का देर शाम को पटना के गुरुद्वारे में प्रार्थना का भी कार्यक्रम है.
वहीं, राहुल गांधी भी आज बिहार के दौर पर हैं, जहां वह बेगूसराय में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वह खगड़िया में जनसभा को संबोधित करेंगे. उधर, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज मोकामा में पार्टी उम्मीदवार वीणा देवी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
वहीं, दूसरी ओर प्रशासन ने मोकामा के बाद अब बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी सख्ती शुरू कर दी है. प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में बाढ़ में आरजेडी प्रत्याशी कर्णवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया की गाड़ियों को जब्त कर लिया है.
बता दें कि बिहार की 243 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा- पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी.
पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति लोगों का जो उत्साह था, वो अपने आप में ऐतिहासिक था. महिलाएं, बच्चे और युवा तीन-तीन घंटे तक खड़े रहे, सिर्फ पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए.
चंदोलिया ने कहा कि लोग रेलिंग तक पर चढ़कर प्रधानमंत्री को देखने की कोशिश कर रहे थे. यह प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व और उनके करिश्मे का असर है. उन्होंने कहा कि पटना के रोड शो ने साफ कर दिया कि एनडीए इस बार फिर सरकार बनाने की दिशा में बढ़ रहा है.
योगेंद्र चंदोलिया ने दावा किया कि बीजेपी बिहार की सभी 243 सीटों पर मजबूती से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने कांग्रेस को एक क्षेत्रीय पार्टी में बदल दिया है और अब लोगों का भरोसा पूरी तरह प्रधानमंत्री मोदी पर है.
पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि आज पूरे पटना ने देख लिया कि प्रधानमंत्री मोदी को जनता कितना प्यार करती है. सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी और हर कोई बस उनकी एक झलक पाने को बेताब था.
ललन सिंह ने कहा कि रोड शो के दौरान महिलाओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए आरती उतारी. उन्होंने कहा कि यह नजारा अपने आप में बताता है कि नरेंद्र मोदी आज भी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और जनता के दिलों में बसते हैं.
ललन सिंह ने आगे कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि जनता के जोश और सम्मान में दिखाई दी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का यह उत्साह आने वाले चुनाव के नतीजों की दिशा भी तय कर देगा.
पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शानदार अंदाज़ में खत्म हुआ. पूरे शहर की सड़कों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी. लोग दूर-दूर से आए थे ताकि प्रधानमंत्री की एक झलक देख सकें. रोड शो के दौरान पटना की सड़कों पर भव्यता और जोश दोनों का नज़ारा देखने को मिला.
लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाए, ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए. इमारतों की बालकनियों और छतों से भी लोगों ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया. पूरा माहौल उत्सव जैसा था.
इनपुट: शशि भूषण कुमार
सीपीआई (एम-एल) के नेता दीपांकर भट्टाचार्यय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार अब बदलाव चाहता है और जनता यह जान चुकी है कि एनडीए राज्य के लिए कुछ नहीं करने वाला.
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार के लोग अब उन नेताओं को आगे लाना चाहते हैं जो सच में काम करें, सिर्फ बातें न करें. उन्होंने कहा कि जनता अब ठोस काम चाहती है – रोजगार, शिक्षा और विकास से जुड़े फैसले, न कि केवल वादे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की राजधानी पटना में आयोजित रोड शो के दौरा भारी जुटने को लेकर लोगों का धन्यवाद किया. एक्स पर उन्होंने लिखा, 'धन्यवाद पटना... रोड शो के दौरान आपके अपार स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं!'
पटना की सड़कों पर जबरदस्त जनसैलाब देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को देखने के लिए लोग घंटों पहले ही सड़कों पर जमा हो गए. हर कोई बस एक झलक पाने के लिए आतुर दिखा. सड़क के दोनों ओर लोग खड़े होकर हाथ हिला रहे, फूल बरसा रहे और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे. लोगों के चेहरे पर उत्साह साफ नजर दिखा. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग – सब पीएम मोदी को देखने के लिए सड़क किनारे पहुंचे . कई जगहों पर लोगों ने बालकनियों और छतों से भी प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.
पीएम मोदी के स्वागत में जो जनसमूह उमड़ा है, उसे आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं.




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यह कार्यक्रम बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार से पहले उनके दौरे का हिस्सा था.
प्रधानमंत्री मोदी ने दिनकर चौक पहुंचकर प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और कुछ समय वहां रुककर मौन श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने चुनाव प्रचार की शुरुआत की, जिसमें रोड शो शामिल है.
इनपुट: मौसमी सिंह
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने गांधी और यादव परिवारों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये दोनों परिवार वंशवाद की राजनीति करते हैं और सिर्फ अपने फायदे के लिए साथ आए हैं.
मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है. उन्होंने बताया कि कल जब वे बक्सर के दु्मरांव इलाके में थे, तब उन पर हमला किया गया. हालांकि उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी को बहुत समर्थन दे रहे हैं और माहौल पूरी तरह उनके पक्ष में है.
मनोज तिवारी ने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे दूसरों के रोड शो में बाधा न डालें. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई प्रतिक्रिया हुई तो हालात अच्छे नहीं होंगे. उनका कहना है कि बीजेपी के रोड शो को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और लोग बड़ी संख्या में पीएम मोदी के साथ हैं.
पटना में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शाम 5:30 बजे से शुरू होगा. यह रोड शो शहर के दिनकर गोलंबर से शुरू होगा, जहां बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. पूरे रास्ते पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और प्रशासन ने ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था भी की है. प्रधानमंत्री मोदी का यह रोड शो आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले काफी अहम माना जा रहा है. लोग सड़कों पर उतरकर उनका स्वागत करने की तैयारी में हैं.
रोड शो की शुरुआत दिनकर गोलंबर से होगी. इसके बाद काफिला नाला रोड, ठाकुरबारी रोड और बारीपथ होते हुए आगे बढ़ेगा. अंत में यह रोड शो उद्योग भवन के पास जाकर खत्म होगा. पूरे रास्ते को सजाया गया है, जगह-जगह पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं. लोगों में पीएम मोदी को देखने का उत्साह साफ नजर आ रहा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी प्रचार के दौरान महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बयान दिया था. इस पर रालोसपा (राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने उनकी बात का समर्थन किया है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा, वो बिलकुल सही है. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता बिहार आते रहे, लेकिन किसी ने भी अब तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा.
कुशवाहा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में अपनी राय खुद से नहीं बनाई, बल्कि आरजेडी के दबाव में आकर फैसला लिया. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने कांग्रेस को मजबूर किया, और उसी के कारण कांग्रेस को ये बात माननी पड़ी.
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और RJD प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो हर उस परिवार को, जिसके पास कोई सरकारी नौकरी नहीं है, एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
तेजस्वी यादव ने कहा, 'जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. हम फैक्ट्री खोलेंगे ताकि युवाओं को राज्य के अंदर ही रोजगार मिले.'
उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि बिहार के लोगों को पलायन से आज़ादी दिलाई जाए. 'हम चाहते हैं कि हमारे नौजवान घर पर रहें, अपने परिवार के साथ रहें और यहीं काम करें,' उन्होंने कहा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में बेहतर सड़कों और अस्पताल का निर्माण होगा और 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि यह किसी वादे से ज़्यादा, उनकी प्रतिबद्धता है. 'हम चाहते हैं कि बिहार के हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं मिलें, जो उनका हक है,' उन्होंने कहा.
तेजस्वी यादव ने अपने डिप्टी सीएम रहते हुए किए गए कामों का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा, 'जब मैं 17 महीने के लिए उपमुख्यमंत्री था, तब हमने 5 लाख नौकरियां दी थीं. यह हमारे काम करने की रफ्तार और नीयत दोनों दिखाता है.”
दुलारचंद यादव हत्या मामले में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद जब उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, तो लोगों के बीच सवाल उठने लगे कि अब उनके चुनाव प्रचार का क्या होगा. लेकिन इसी बीच अनंत सिंह की महिला समर्थक आगे आईं और पूरे जोश के साथ मोर्चा संभाल लिया है.
मोकामा में अब अनंत सिंह की महिला समर्थक घर-घर और गली-गली जाकर वोट मांगने का काम कर रही हैं. वे लोगों से मिलकर कह रही हैं कि अनंत सिंह ने इलाके के विकास के लिए जो काम किए हैं, उन्हें याद रखिए और उनके पक्ष में वोट दीजिए.
महिला समर्थक प्रचार के दौरान लोगों को नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धियां भी बता रही हैं. वे कह रही हैं कि एनडीए सरकार ने सड़क, बिजली, पानी और महिला सशक्तिकरण के लिए जो काम किए हैं, वो सब अनंत सिंह के समर्थन से ही पूरे हुए हैं.
इनपुट: कमाल उद्दीन
मशहूर गायक, अभिनेता और RJD नेता खेसारी लाल यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को आज सबसे ज्यादा जरूरत रोजगार की है, लेकिन सरकारें इस मुद्दे पर कभी बात नहीं करतीं.
खेसारी लाल यादव ने कहा, 'लोगों को अब नौकरियों की जरूरत है, लेकिन एनडीए कभी रोजगार की चर्चा नहीं करता. वे हमेशा हिंदुत्व, सनातन धर्म, मंदिर, मस्जिद, इंडिया-पाकिस्तान की बातें करते हैं.
यह जो नफरत की समस्या है, इसे खत्म करना चाहिए.'
उन्होंने कहा कि समाज में नफरत इसलिए फैल रही है क्योंकि लोगों के पास काम नहीं है. 'जब इंसान खाली रहता है, तभी वह गलत बातों में फंसता है,' उन्होंने कहा.
खेसारी ने कहा, 'बिहार में 20 साल से एनडीए की सरकार है, लेकिन अब तक एक भी फैक्ट्री नहीं लगी. शायद ये देश का पहला राज्य है जहां बेरोजगारी शून्य बताई जाती है, क्योंकि सरकार मानती ही नहीं कि कोई बेरोजगार है.'
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'हमारे यहां ट्रेनें रोजगार देने नहीं आतीं, बल्कि घर छोड़ने के लिए आती हैं ताकि लोग अपने परिवार से दूर जाकर काम ढूंढें.'
मोकेमा से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब उन्हें कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उनके वकील नवीन कुमार ने बताया कि यह पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है.
वकील नवीन कुमार ने कहा, “यह एक सामान्य कानूनी कार्रवाई है. अनंत सिंह को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उनका नाम एफआईआर में दर्ज है.”
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अनंत सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और तीनों को ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब पूरी रफ़्तार में है, और इसके साथ ही जातीय समीकरणों की राजनीति ने भी जोर पकड़ लिया है. इस बार चर्चा का केंद्र है — भूमिहार समुदाय, जो राज्य की राजनीति में हमेशा से प्रभावशाली रहा है.
आइए समझते हैं कि भूमिहार समुदाय को लेकर इस चुनाव में क्या चल रहा है? किस पार्टी ने कितने को मैदान में उतारा है. यहां क्लिक कर पढ़ें - NDA Vs महागठबंधन: बिहार चुनाव में भूमिहार बनाम भूमिहार की लड़ाई में किसका पलड़ा भारी?
नवादा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मगध, प्राचीन भारत की शान है. अब हमें मगध को, बिहार को फिर से वही पुराना गौरव लौटाना है. हमें इस क्षेत्र को वैश्विक ज्ञान और विज्ञान का केंद्र बनाना है. विकसित बिहार बनाना है. यहां बहुत बड़े स्तर पर खेती-किसानी होती है, अनेक परिवार पशुपालन से भी जुड़े हैं.आजादी के बाद की सरकारों ने छोटे किसानों को प्राथमिकता नहीं दी, इसलिए छोटे किसान हमेशा संकटों से घिरे रहे.लेकिन ये मोदी है, जिसे किसी ने नहीं पूछा, मोदी उन्हें पूजता है.बिहार की जनता का अंकगणित भी अच्छा है, और सामान्य ज्ञान में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है.ये चारा घोटाले वाले सोचते हैं कि बिहार वालों को चरा जाएंगे, जबकि इनकी रग रग की सच्चाई बिहार की जनता जानती है.'
अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया. उनके साथ दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने पटना सिविल कोर्ट में पेश किया.
जेडीयू के मोकेमा उम्मीदवार अनंत सिंह को पुलिस आज कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर निकली है. उनके साथ दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर पटना सिविल कोर्ट की ओर रवाना किया है.
इनपुट: शशि भूषण कुमार
मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के चरवाहा स्कूल मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की. सभा में उमड़ी भारी भीड़ देखकर तेजस्वी ने कहा कि यह जनसैलाब बता रहा है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है.
सरकार बनी तो हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देंगे
तेजस्वी यादव ने मंच से बड़ा वादा किया. उन्होंने कहा, 'अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी, तो हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. बस हमें एक मौका दीजिए, नौकरी पक्की मिलेगी.'
उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को अब और इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. महागठबंधन की सरकार बनी तो रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.
मुंगेर की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से
तेजस्वी यादव ने भरोसा दिलाया कि अगर जनता उन्हें मुख्यमंत्री बनाती है, तो मुंगेर जिले की हर बड़ी समस्या का समाधान सबसे पहले किया जाएगा. उन्होंने कहा, “सरकार बनते ही टोपो लैंड और खास महाल की दिक्कतें दूर की जाएंगी. यह मेरा वादा है.”
इनपुट: गोविंद कुमार
बिहार के बेगूसराय में आज एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी खुद तालाब में उतर गए और मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में हिस्सा लिया.
राहुल गांधी ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तालाब में उतरकर जाल डाला और मछली पकड़ने की पुरानी परंपरा को अपनाया. यह नज़ारा देखकर वहां मौजूद लोग उत्साहित हो गए. कई लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल में कैद किया और सोशल मीडिया पर साझा भी किया.
इस मौके पर वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम पद के चेहरा मुकेश सहनी, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद थे. सभी ने मिलकर इस पारंपरिक गतिविधि में हिस्सा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत की.
प्रधानमंत्री ने आरा में बोलते हुे कहा, आरजेडी के जंगलराज ने बिहार को धीरे-धीरे खोखला कर दिया, राजद के जंगल राज्य की पहचान जिन चीजों से होती है- वह कट्टा और करप्शन है. मैं सोशल मीडिया पर एक बिटिया का वीडियो देख रहा था, वह बेटी बोली यहां जब कुछ महीने के लिए राजद सरकार में शामिल हुई थी तो उसे बिटिया ने उतने में ही जंगल राज का ट्रेलर देख लिया था. बिटिया से छेड़खानी व्यापारियों से लूटपाट रंगदारी सबको मौका मिलते ही राजद वाले मैदान में उतर आते हैं. साथियों भोजपुरी वीर कुंवर सिंह जैसे क्रांतिवीर की धरती है, सच्चिदानंद सिन्हा जी जैसे सेनानियों की धरती है, भोजपुरी ने 1857 के क्रांति का क्रांतिवीर दिया. जिसने संविधान सभा का पहला अध्यक्ष दिया उसे क्षेत्र को राजद ने कट्टा-कटुता को संस्कार को शासन और करप्शन का अड्डा बना दिया. साल 2005 से पहले के 15 वर्षों में अति पिछड़ा के बच्चों को आतंक की आग में चौक दिया और राज्य लोग बिहार के विकास की बात करने की हिम्मत दिखाते हैं.'
PM ने आगे कहा, 'साथियों मैं आपको यही भोजपुर जिले के लिए घटना याद दिलाता हूं, 2004 का नवंबर का महीना था. यहां के तरारी ब्लॉक की एक डिस्पेंसरी में एक डॉक्टर साहब बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाने में व्यस्त थे. यह काम करते-करते उनको देर हो गई, देर शाम को जब वह घर के लिए निकले तो रास्ते में हथियार के दम पर कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया, सेवा करने वाले डॉक्टर बच्चों को पोलियो की दवा पिला रहे थे. साथियों जंगल राज के दौरान ऐसे ही करीब 37,000 लोगों का अपहरण हुआ था. दूसरों का जीवन बचाने वाले डॉक्टर को अपना जीवन बचाने के लिए बॉडीगार्ड लेकर चलना पड़ता था. नीतीश जी और एनडीए सरकार बहुत मेहनत से बिहार को उसे मुश्किल दौर से बाहर निकाल कर लाए हैं. साथियों की राजनीति आई तो कांग्रेस की पहचान सिखों के काट ले आम से जुड़ी है.'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज तारापुर विधानसभा क्षेत्र के हवेली खड़गपुर स्थित आरएसके मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. यह रैली डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रत्याशी सम्राट चौधरी के समर्थन में आयोजित की गई थी. नीतीश कुमार ने इस मौके पर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और 2005 से पहले के बिहार की स्थिति की तुलना आज के बिहार से की.
हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी पर लगातार काम किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब उन्होंने सरकार संभाली थी, तब बिहार की हालत बहुत खराब थी. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी ज़रूरतों पर लगातार काम किया है ताकि बिहार के लोगों को इन चीजों के लिए अब परेशान न होना पड़े.”
उन्होंने कहा कि पहले लोग अंधेरा होते ही घरों में बंद हो जाते थे क्योंकि अपराधी बेलगाम थे, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल गई है. “अब महिलाएं और लड़कियां भी बेझिझक किसी भी समय बाहर जा सकती हैं,” उन्होंने कहा.
महिलाओं को आरक्षण देकर आगे बढ़ाया
नीतीश कुमार ने बताया कि उनकी सरकार ने महिलाओं को आरक्षण देकर हर क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया. उन्होंने कहा, “आज बिहार में महिलाएं शिक्षा, नौकरी और पंचायत - हर जगह आगे हैं. यह हमारी नीति और नीयत का नतीजा है.”
इनपुट: गोविंद कुमार
आरा में जनसभा को संबोधित कर पीएम ने कहा, 'बीते सालों में बिहार से कृषि निर्यात बहुत बड़ा है. अब हम बिहार में फूड पार्क के नेटवर्क का विस्तार करने वाले हैं. आपको पता है कि हमारी सरकार छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत ₹6000 देती है. अब बिहार की नई एनडीए सरकार इसमें 3,000 रुपये और बढ़ाने वाली है. बिहार में पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए 'बिहार दुग्ध मिशन' की घोषणा की गई है.
Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के आरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर आरजेडी समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एनडीए का संकल्प पत्र सामाजिक न्याय के साथ बिहार के चहुंमुखी विकास की गारंटी है. आरा में उमड़ा ये जनसैलाब बता रहा है कि जनता-जनार्दन एक बार फिर राज्य में एनडीए सरकार बनाने का मन बना चुकी है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज बिहार के बेगूसराय में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार में बनने जा रही है और उनकी सरकार राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव लाएगी.
राहुल गांधी ने जनता से कहा, “हमारी महागठबंधन सरकार बिहार में आएगी और हम आपको सबसे अच्छी शिक्षा देंगे. मैं आपको निजी गारंटी देता हूँ कि जिस दिन INDIA गठबंधन केंद्र में सत्ता में आएगा, हम बिहार में एक ऐसी यूनिवर्सिटी खोलेंगे जो नालंदा यूनिवर्सिटी जितनी शानदार होगी.”
उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी में सिर्फ भारत के नहीं, बल्कि दुनिया भर के छात्र पढ़ने आएंगे. “हम बिहार को फिर से शिक्षा का केंद्र बनाएंगे, जैसा वह कभी था,” राहुल गांधी ने कहा.
तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अमित शाह की ओर से किए गए चुनावी वादों पर हमला किया है. तेजस्वी ने कहा, 'बिना हड्डी की जुबान है कुछ भी कह देना है. मुद्दों पर बात करनी है नहीं? घोषणाएं हमारी चुरानी है. हर रैली में आंकड़ा बदल देना है. कोरी जुमलेबाज़ी और वोट चोरी के अलावा आता क्या है?'
मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार की जनता से एनडीए को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि “लालू-राबड़ी राज के 15 सालों में बिहार को जिस तरह से बर्बाद किया गया, वही ‘जंगलराज’ अब फिर से वापसी की कोशिश में है. बस चेहरा और पहनावा बदला है, सोच वही पुरानी है.”
अमित शाह ने कहा कि “यहां हजारों की संख्या में जुटे लोगों से मैं अपील करता हूं कि अगर आप सभी एनडीए को जिताते हैं, तो कोई भी ताकत बिहार में जंगलराज वापस नहीं ला सकती.”
अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता को इस बार समझदारी से फैसला लेना होगा. “अगर एनडीए जीता, तो बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा, लेकिन अगर आरजेडी को मौका मिला, तो राज्य फिर पीछे चला जाएगा,” उन्होंने कहा.
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने कानून-व्यवस्था, सड़कों, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में ठोस काम किया है, जबकि आरजेडी के राज में डर, अपराध और भ्रष्टाचार फैला था.
रैली में अमित शाह ने घोषणा की कि सीतामढ़ी से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन बिहार को धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से उत्तर प्रदेश से जोड़ेगी और लोगों की सुविधा बढ़ाएगी.
अमित शाह ने मुजफ्फरपुर के मशहूर लीची किसानों की बात भी की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लीची उत्पादों पर जीएसटी में कटौती करने पर विचार कर रही है ताकि किसानों को अधिक मुनाफा मिल सके.
पूरी खबर को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - 'न तेजस्वी बनेंगे CM और न सोनिया का बेटा बनेगा PM, क्योंकि...,' मुजफ्फरपुर में बोले अमित शाह
पटना में जेडीयू के नेता और मोकेमा के उम्मीदवार अनंत सिंह को आज पुलिस थोड़ी देर में मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी. उनके साथ बाकी अन्य आरोपी भी पेश किए जाएंगे. पुलिस ने सभी को पटना एसएसपी ऑफिस में स्थित DIU (डिटेक्टिव इन्वेस्टिगेशन यूनिट) में रखा है.
सभी आरोपियों को पटना के मजिस्ट्रेट के सामने ही पेश किया जाएगा. इसके लिए पुलिस की पूरी टीम तैयार है. माना जा रहा है कि पेशी के दौरान मामले से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं.
पुलिस ने बताया कि अनंत सिंह और बाकी आरोपियों का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा. यह प्रक्रिया हर गिरफ्तारी के बाद की जाने वाली नियमित कानूनी कार्रवाई का हिस्सा है, ताकि गिरफ्तारी के समय की स्थिति का रिकॉर्ड रखा जा सके.
इनपुट: शशि भूषण कुमार
बेगूसराय में 6 नवंबर को मतदान होना है और चुनाव प्रचार इस समय पूरे जोश पर है. बीजेपी के मौजूदा विधायक और एनडीए के उम्मीदवार कुंदन कुमार लगातार जनता के बीच जाकर समर्थन मांग रहे हैं. आज बेगूसराय शहर में उन्होंने जनसंपर्क किया.
कुंदन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि राज्य के हर क्षेत्र में काम हुआ है - चाहे सड़क हो, शिक्षा, बिजली या पानी की सुविधा.
उन्होंने कहा, “मैंने बेगूसराय में पिछले पांच सालों में कई बड़े काम किए हैं. जनता मेरे काम को देख रही है और इस बार भी वही भरोसा दोहराएगी.”
कुंदन कुमार ने कांग्रेस उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा कि “वे 2020 में चुनाव हारने के बाद अब तक जनता के बीच नहीं आईं. न लोगों से मिलीं, न किसी समस्या में साथ खड़ी हुईं, और अब अचानक चुनाव के वक्त मैदान में उतर आई हैं.”
उन्होंने कहा कि जनता अब समझदार है और सिर्फ काम करने वाले प्रतिनिधि को ही चुनेगी.
इनपुट: सौरभ कुमार
जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद दुलारचंद यादव के पोते नीरज यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “अनंत सिंह तो गिरफ्तार हो गए हैं, लेकिन बाकी चार आरोपी अब भी खुले घूम रहे हैं. आनंद सिंह ‘सरदार’ हैं और उनके चार ‘चेले’ आज़ाद हैं. वो लोग मेरी जान के लिए ख़तरा हैं.”
नीरज यादव ने कहा कि इस केस के पीछे एक बड़ी साज़िश है और इसमें कई लोग शामिल हैं. उन्होंने सरकार पर भी सवाल उठाए. उनका कहना है कि सिर्फ अनंत सिंह की गिरफ्तारी से न्याय नहीं मिलेगा, बाकी चार आरोपियों को भी जल्द से जल्द पकड़ा जाए.
नीरज यादव ने कहा, “मेरी सिर्फ एक मांग है कि सभी चार आरोपी गिरफ्तार किए जाएं और आनंद सिंह को फांसी की सज़ा मिले. मुझे लगता है कि सरकार भी इस पूरे मामले में कहीं न कहीं शामिल है. अभी तो सिर्फ एक को पकड़ा गया है, बाकी चार की गिरफ्तारी 6 नवंबर के बाद होगी.”
इनपुट: ANI
बिहार में दुलारचंद यादव हत्या मामले में राजनीतिक हलचल तेज है. इस पर मोकामा से RJD उम्मीदवार वीणा देवी का कहना है कि यह मामला दो उम्मीदवारों के बीच की आपसी बात है और उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है.
मोकामा में दुलारचंद यादव हत्या मामले में JDU उम्मीदवार अनंत सिंह को शनिवार देर रात पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद प्रदेश में हलचल तेज हो गई है. इस मामले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यह गिरफ्तारी आज की बात नहीं है, पहले भी गिरफ्तारियां हुईं और बेल भी मिली. उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग 'जंगल राज' की बातें करते थे, अब असली जंगल राज सामने आ गया है, जहां चुनाव के बीच नेताओं को गोली मारी जा रही है और खुद नेता इस काम में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोडशो है इसलिए आज गिरफ्तारी हुई, लेकिन यह मुद्दा गंभीर है.
बिहार के पटना में मोकामा के चर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद JDU उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने कानून-व्यवस्था पर तीखी बहस छेड़ दी है. इस मुद्दे पर RJD नेता संजय यादव ने बीजेपी और NDA सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बिहार की कानून-व्यवस्था की हालत किसी से छुपी नहीं है. कल आरा में एक पिता और बेटे की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई, रोहतास में फायरिंग की घटना हुई. लेकिन NDA के नेता जनता को 'जंगल राज' पर भाषण दे रहे हैं.
RJD नेता तेजस्वी यादव ने रविवार सुबह चुनाव प्रचार पर रवाना होने से पहले एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान दुलारचंद यादव हत्याकांड में आरोपी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ये तो होना ही था, जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, ये तय था. आज प्रधानमंत्री जी बिहार आ रहे हैं, लेकिन उन्हें बिहार की कानून-व्यवस्था बिगड़ती नहीं दिख रही.
उन्होंने कहा कि आरा और रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई है, बिहार में लगातार ‘महा जंगलराज’ की स्थिति बन चुकी है. कोई दिन ऐसा नहीं है, जब गोलियां नहीं चलतीं. आरजेडी नेता ने कहा कि 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है, 18 नवंबर को शपथ होगी और 26 जनवरी तक सभी अपराधी जेल के अंदर होंगे.
पीएम पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि वो फैक्ट्री बनाते हैं, गुजरात में और विक्ट्री चाहते हैं बिहार में, यह अब नहीं चलेगा. 11 साल में एक नौकरी नहीं दी और अब एक करोड़ नौकरी देने की बात करते हैं, यह सिर्फ जुमला है.
बिहार चुनाव: मोकामा की घटना के बाद पूरे राज्य में प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. इसी बीच प्रशासन ने बाढ़ विधानसभा में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में आरजेडी प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्ल लल्लू मुखिया की गाड़ियों को जब्त कर लिया है. प्रशासन ने बताया कि प्रचार कार्य में इस्तेमाल किए जा रहे आरजेडी प्रत्याशी कर्णवीर के तीन वाहनों को जब्त कर लिया है और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है.
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं, जिसको लेकर राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिना नाम लिए महागठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने महागठबंधन को घेरते हुए एक्स पर लिखा, भय नहीं, भरोसा चाहिए- बिहार को एनडीए चाहिए!.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद तेजस्वी उस सीट पर भी प्रचार करेंगे, जहां उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव चुनावी मैदान में हैं. वह महुआ विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी उम्मीदवार मुकेश रोशन के समर्थन में प्रचार करेंगे.
Bihar Election: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज सुबह करीब पौने बारह बजे बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह वैशाली के महुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर को विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंचेंगे, जहां उनके आज तीन सार्वजनिक कार्यक्रम हैं. सबसे पहले पीएम दोपहर डेढ़ बजे आरा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे नवादा में जनसभा करेंगे. इसके बाद पीएम पटना में शाम करीब सवा पांच बजे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और शाम करीब साढ़े पांच बजे भव्य रोड शो करेंगे और अंत में शाम पौने सात बजे गुरुद्वारे में प्रार्थना करेंगे.
