असम में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम प्रदेश को घुसपैठियों से मुक्त कराएंगे. उन्होंने कहा कि श्रीमंत शंकरदेव ने दूरदृष्टि के साथ पूरे पूर्वी क्षेत्र को भारत के साथ जोड़ने का प्रयास किया, महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन के वक्त कहा था कि असम सही में भाग्यशाली है कि यहां 500 साल पहले शंकरदेव जी ने जन्म लिया. बोरडुआ में रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि असम में 15 साल तक कांग्रेस की सरकार रही मगर कभी श्रीमंत शंकर देव जी की भूमि को उन्होंने पुण्य स्थली मानकर उसमें एक स्मारक बनाने का काम नहीं किया. देखें और क्या कहा.
Union home minister Amit Shah on Thursday hitsout at Congress in Assam. Launching a ₹188 crore project for the development of Batadrava Than, Shah slammed Congress for not doing anything for the birthplace of Srimanta Sankardev despite being in power in the state for several terms.