लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज असम चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गए. उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) असम की तिनसुकिया सीट से लड़ रही है. असम निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 'फटी जींस' वाले बयान पर कहा कि इस बयान की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. इस बयान से पता चलता है कि वो किस मानसिकता के व्यक्ति हैं.
तेजस्वी ने सवाल करते हुए पूछा- आखिर क्यों नहीं पहननी चाहिए फटी जींस? गांव में जो महिलाएं साड़ी में ढंकी रहती हैं, क्या उनका गैंगरेप नहीं होता? उनके बयान का बायकॉट होना चाहिए. ट्विटर पर उनकी अपनी बेटी के साथ भी तस्वीर आई है, जो कपड़े पहने हैं, उसपर भी लोग आलोचना कर रहे हैं. महिलाओं को पता है कि उन्हें कहां कैसे पेश आना है. आप कोई भी कपड़ा पहनें, इस बात की कोई गारंटी तो है नहीं कि आपके साथ छेड़छाड़ और बलात्कार नहीं होगा.
तेजस्वी ने दावा कि बंगाल में किसी भी सूरत में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, वो सिर्फ ढिंढोरा पीट रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को बिना शर्त के समर्थन दिया है, ताकि वोटों का बंटवारा ना हो.
किसी भी तरह सांप्रदायिक ताकतें सत्ता में न आए
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी रही है. हम पहले भी यहां (असम) चुनाव लड़ते रहे हैं. हम फिर से विस्तार करना चाहते हैं. हालांकि, साथ ही हम इस बात का भी ध्यान रख रहे हैं कि किसी भी तरह सांप्रदायिक ताकतें सत्ता में न आएं. हम अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं.
असम के अलावा RJD तमिलनाडु और केरल में भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. केरल में तो दो सीटें फाइनल भी हो चुकी हैं. तेजस्वी ने कहा कि हम अभी तक समर्थन करते आ रहे थे, लेकिन अब हम अपनी ताकत भी दिखाएंगे.
बिहार के मंत्रियों पर क्या बोले तेजस्वी?
तेजस्वी ने कहा, मैंने तो पहले भी सवाल उठाया था कि बिहार में कैसे-कैसे मंत्री बने हैं. कोई बिना चुनाव जीते हुए, कोई बिना किसी सदन का सदस्य रहते हुए मंत्री बना. एक मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को ही चुनौती दे दी और गलत लहजे में बात की. विधानसभा अध्यक्ष के प्रति जो मर्यादा होनी चाहिए, वो तार-तार हुई है.
तिनसुकिया सीट से कौन है RJD उम्मीदवार?
तिलसुकिया सीट पर पहले ही चरण यानी 27 मार्च को वोटिंग होगी. इस सीट से RJD ने हीरा देवी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. हीरा देवी 52 साल की हैं और बिहार के भागलपुर जिले से आती हैं. हीरा देवी चौधरी 80 के दशक से असम में रह रही हैं. वो राज्य में महिला कांग्रेस की सक्रिय सदस्य भी रही हैं. उन्होंने भागलपुर यूनिवर्सिटी से इतिहास में स्नातक की डिग्री हासिल की है.
तीन चरणों में होंगे असम में चुनाव
असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी. उसके बाद 1 अप्रैल को दूसरे और 6 अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. 2 मई को नतीजे आएंगे. बहुमत के लिए 64 सीटें जीतनी जरूरी हैं.