अनुराग श्रीवास्वत 1999 बैच के आईएफएस अफसर हैं. भारतीय विदेश सेवा के इस अफसर को सोमवार को विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई. अनुराग श्रीवास्तव इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.
बता दें कि अनुराग श्रीवास्तव से पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता IFS रवीश कुमार थे. रवीश कुमार बीते तीन साल से इस पद पर तैनात पर थे. उन्होंने ट्विटर पर अनुराग श्रीवास्तव को ट्वीट करके बधाई भी दी. 1999 बैच के आईएफएस अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव विदेश के करियर की बात करें तो इससे पहले वो इथियोपिया और अफ्रीकी संघ में भारत के राजदूत के रूप में काम करने का उनके पास लंबा अनुभव है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: MHRD मंत्री का ट्वीट, सिर्फ 29 खास विषयों के एग्जाम ले CBSE
अनुराग श्रीवास्तव उच्च शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है, उनके पास इंजीनियरिंग और बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कार्पोरेट सेक्टर में काम किया. नौकरी करने के दौरान ही उन्होंने UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) परीक्षा की तैयारी की.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
फिर साल 1999 में उनका चयन IFS यानी भारतीय विदेश सेवा के लिए हुआ. अनुराग श्रीवास्तव ने यूनाइटेड किंगडम की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डिप्लोमैटिक स्टडीज में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा लिया है. श्रीवास्तव इससे पहले जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के सदस्य भी रहे हैं.
Honoured and privileged to take over as the Official Spokesperson of @MEAIndia. I look forward to working closely with all to fulfill my responsibilities in this new role. https://t.co/dhwoZM6D69
— Anurag Srivastava (@MEAIndia) April 6, 2020
इथोपिया के राजदूत बनाए जाने से अनुराग श्रीवास्तव नई दिल्ली के फाइनेंस डिविजन के हेड के पद पर काम कर चुके हैं. वो कोलंबो में भारतीय हाई कमीशन के पॉलिटिकल विंग के चीफ के पद पर भी रहे हैं. सोमवार को श्रीवास्तव को कार्यभार सौंपते हुए रवीश कुमार ने कहा कि बैटन पास करने का समय आ गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
33 महीने तक देश की सेवा करके काफी खुशी हुई. इसके साथ ही उन्होंने अनुराग श्रीवास्तव को बधाई भी दी. बता दें कि अनुराग श्रीवास्तव एकस्टर्नल पब्लिसिटी डिवीजन में अंडर सेक्रेटरी रह चुके हैं. विदेश मंत्रालय में उनके जिम्मे मंत्रालय के प्रचार विभाग की कमान होगी.