WBCHSE HS 12th Result 2025 Declared: पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने आज, 7 मई 2025 को उच्च माध्यमिक (12वीं) बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित किए. बोर्ड ने आज दोपहर 12:30 बजे कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 12वीं के नतीजे, ओवरऑल पास प्रतिशत, छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत, जिलेवार रिजल्ट के आंकड़े आदि की जानकारी दी है.
पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड रिजल्ट Direct Link (जल्द होगा एक्टिव)
पश्चिम बंगाल 12वीं में 90.79% स्टूडेंट्स पास, लड़कों का अच्छा प्रदर्शन
इस साल 4,73,919 छात्र WBCHSE हायर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल हुए थे; उनमें से 4,30,286 पास हुए हैं, पास प्रतिशत 90.79% रहा, जो पिछले साल के 90% से थोड़ा ज़्यादा है. छात्रों में पास प्रतिशत 92.38 प्रतिशत रहा जबकि छात्राओं में यह 88.18 प्रतिशत रहा.
Aajtak.in पर ऐसे चेक करें 12वीं का रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, यहां 'पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: अपनी ऑनलाइन प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर रख लें.
टॉपर रूपायन पॉल के 99.4% नंबर
हायर सेकेंडरी के 72 छात्र-छात्राओं ने टॉप 10 में जगह बनाई है. इन्होंने अलग-अलग स्ट्रीम अच्छा प्रदर्शन किया है. 99.4% लाकर रूपायन पॉल ने टॉप किया है.
जो छात्र पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में उपस्थित हुए थे, वे दोपहर 2 बजे के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स wbresults.nic.in और wbchse.wb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा Aajtak.in पर भी ऑनलान 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
12वीं में इन जिलों का सबसे अच्छा पास प्रतिशत
पूर्व मेदिनीपुर: 95.74%
उत्तर 24 परगना: 93.53%
कोलकाता: 93.43%
रिजल्ट के बाद क्या?
मार्कशीट: ऑनलाइन उपलब्ध मार्कशीट अस्थायी होगी. मूल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट 8 मई 2025 से संबंधित स्कूलों से प्राप्त किए जा सकते हैं.
करियर प्लानिंग: रिजल्ट के आधार पर छात्र उच्च शिक्षा, जैसे स्नातक पाठ्यक्रम (बीए, बीएससी, बीकॉम), या प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे JEE, NEET) की तैयारी शुरू कर सकते हैं.
कंपार्टमेंटल परीक्षा: जो छात्र एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाएंगे, वे जून 2025 में होने वाली कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.