scorecardresearch
 

देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी के मुखिया विनीत जैन

मीडिया मुगल विनीत जैन की बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनी देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है. वे इंडिया टुडे की ऊंचे और असरदार लोगों की सूची में 12वें स्थान पर हैं.

Advertisement
X
विनीत जैन
विनीत जैन

मीडिया मुगल विनीत जैन की बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनी देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है. वे इंडिया टुडे की ऊंचे और असरदार लोगों की सूची में 12वें स्थान पर हैं.

ये हैं खास वजह:

क्योंकि
उनकी देखरेख में 175 साल पुरानी 1.5 अरब डॉलर की बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनी देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है. इसने 2015 में अपनी सबसे ज्यादा 8,778 करोड़ रुपए की आमदनी बताई है. इसका मुक्चय अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की प्रसार संख्या दुनिया के किसी भी अंग्रेजी अखबार से ज्यादा है, जिसके 55 संस्करणों की औसतन 33 लाख प्रतियां बिकती हैं; 13 करोड़ उपयोगकर्ताओं और प्रति माह एक अरब यूजर्स के साथ इसका डिजिटल उद्यम टाइम्स इंटरनेट देश के सबसे बड़े डिजिटल उद्यमों में से एक है; और टाइम्स नाऊ और ईटी नाऊ के साथ यह अंग्रेजी टीवी न्यूज और बिजनेस चैनलों में अव्वल है.

क्योंकि कंपनी ने वक्त के साथ खुद को बहुत खूबी से बदला है और एक नए किस्म के संघवाद के दौर में कंपनी का हरेक ब्रांड बड़ी खूबसूरती के साथ अलग-अलग और कभी-कभी एक दूसरे के विरोधी सियासी नजरियों की बात करता है.

क्योंकि टाइम्स इंटरनेट का नया खरीदा गया Cricbuzz.com फरवरी 2016 में अगले चार साल के लिए आइसीसी के हरेक आयोजन की डिजिटल वीडियो क्लिप के अमेरिका और कनाडा में प्रसारण के विशेष अधिकार का लाइसेंसधारक बन गया.

मुखर आवाज वे समूह के सार्वजनिक चेहरे बन गए हैं, ट्विटर पर अक्सर फैसलाकुन ढंग से अपना पक्ष रखते हैं, चाहे वह राजद्रोह कानून को रद्द करने की मांग हो या यह कहना कि अमेरिका पाकिस्तान को एफ16 जेट विमान देकर आतंकवाद को मदद और बढ़ावा दे रहा है.

Advertisement
Advertisement