कॉलेज का नाम: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, नोएडा
कॉलेज का विवरण: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट की स्थापना 1983 में टूरिज्म मिनिस्ट्री, भारत सरकार द्वारा की गई थी. यहां टूरिज्म मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स कराए जाते हैं.
संपर्क करें: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, प्लॉट नंबर ए-35 एंड 36, सेक्टर -62, नोएडा, यूपी-201309
ईमेल: iittm.noida@gmail.com
वेबसाइट: www.iittm.org
टूरिज्म मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स:
कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (टूरिज्मएंड लीजर)
कोर्स का विवरण: इस कोर्स में मैनेजमेंट कांसेप्ट्स एंड
ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर, मैनेजिरियल इकोनॉमिक्स, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी इन
टूरिज्म, टूरिज्म कांसेप्ट्स एंड इंपेक्ट्स, बिजनेस कम्यूनिकेशन, एकाउंटिंग
एंड फाइनांशियल मैनेजमेंट, फॉरेक्स मैनेजमेंट, डेस्टिनेशन मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं.
डिग्री: पीजीडीएम
अवधि: 2 साल
सीट: 93
योग्यता: 50 फीसदी अंको के साथ ग्रैजुएट, कैट, मैट, जैट, सीमैट, एटीएमए के स्कोर
एडमिशन प्रक्रिया: इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ऑल इंडिया एडमिशन टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन क्वालीफाई करना अनिवार्य है.