TN 11th Plus One Result 2019: तमिलनाडु बोर्ड अपना प्लस 1 यानी कक्षा 11वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें 95 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है. बता दें, रिजल्ट की तारीख की घोषणा तमिलनाडु परीक्षा निदेशालय (टीएन डीजीई) ने पहले ही कर दी थी. वहीं जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.
बता दें, परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. जिसमें 93.5 प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 96.5 प्रतिशत महिलाओं ने परीक्षा पास की. पिछले साल 94.6% लड़कियां और 87.4% लड़के पास हुए थे.
TN 11th Plus One Result 2019: इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम
tnresults.nic.in
dge1.tn.nic.in
dge2.tn.nic.in
TN Plus One result 2019: ऐसे चेक करें परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- "TNDGE Class 11 Results 2019" और TNDGE HSC +1" पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपनी जन्मतिथि डालें.
स्टेप 4- मांगी गई अन्य जानकारी भरें.
स्टेप 5- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
कैसा थे पिछले साल के कक्षा 11वीं के परिणाम
2018 में, तमिलनाडु प्लस वन कक्षा 11 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 30 मई को जारी किए गए थे. कक्षा 11 वीं में लगभग 8.63 लाख छात्रों के लिए परिणाम सुबह 9 बजे जारी किए गए. जहां पिछले साल 91.3 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
आपको बता दें, 29 अप्रैल को : तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तमिलनाडु 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा है. 97% लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कों का 93.3% है. 2018 में छात्राओं का पास प्रतिशत 96.4% था. दसवीं का कुल 95.2% विद्यार्थी पास हुए थे.