TS Inter Second year Result 2025: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने इंटरमीडिएट फर्स्ट और सेकेंड ईयर का परिणाम 2025 जारी कर दिया है. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने हॉल टिकट नंबर की जरूरत होगी. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या aajtak.in पर जाकर अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करके डिजिटल मार्कशीट देख सकेंगे.
Direct Link To Check Telangana Inter Second Year Result 2025
Direct Link To Check Telangana Inter First Year Result 2025
तेलंगाना इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में इस साल भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया है फर्स्ट ईयर (कक्षा 11वीं) और सेकंड ईयर (कक्षा 12वीं) दोनों में छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से काफी अधिक रहा. कक्षा 11 में कुल 4,88,430 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से लड़कियों का पास प्रतिशत 73.83% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत मात्र 57.83% दर्ज किया गया.
वहीं, कक्षा 12 की परीक्षा में 5,08,582 छात्र शामिल हुए थे. इसमें भी लड़कियों ने 74.21% पास प्रतिशत के साथ बाजी मारी, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 57.31% रहा.
आजतक.इन पर भी मिलेगा सीधा रिजल्ट लिंक
छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस साल aajtak.in पर भी तेलंगाना इंटर का रिजल्ट होस्ट किया जा रहा है. आजतक की वेबसाइट पर रिजल्ट पेज लाइव हो गया है, जहां छात्र सिर्फ अपना रोल नंबर डालकर तुरंत अपनी मार्कशीट स्क्रीन पर देख सकते हैं. आइए जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या है?
How to Check Manabadi TS Inter Second Result 2025 on Aajtak:
स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'तेलंगाना सेकेंड ईयर रिजल्ट 2025' 'तेलंगाना फर्स्ट ईयर रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और सुरक्षा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
पिछले साल यानी 2024 में, टीएस इंटर सेकेंड ईयर की परीक्षा में कुल 4,65,478 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 2,95,550 छात्रों ने परीक्षा पास की थी. कुल पास प्रतिशत 63.49% रहा, जो कि 2022 के 67.16% के मुकाबले थोड़ा कम था. 2024 में मुलुगु जिला सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला रहा था. वहीं 2023 में कुल मिलाकर 9.81 लाख छात्र टीएस इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे.
इस ऑनलाइन स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, विषयवार अंक, कुल प्राप्तांक, ग्रेड और डिवीजन की जानकारी दी गई है. हालांकि यह मार्कशीट केवल (प्रोविजनल) होती है. बोर्ड की ओर से मूल मार्कशीट की वितरण तिथि घोषित की जाएगी, जिसके बाद छात्र अपने-अपने जूनियर कॉलेज या स्कूल से मूल अंकपत्र (ऑरिजनल मार्कशीट) प्राप्त कर सकेंगे.
पास होने के लिए कितने नंबर जरूरी?
टीएस इंटर परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक हासिल करने अनिवार्य हैं. इसके अलावा, कुल मिलाकर छात्रों को 1000 में से कम से कम 350 अंक प्राप्त करने होंगे. जो छात्र एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाते, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट जारी होते ही अपनी मार्कशीट को ध्यानपूर्वक जांचें, और यदि कोई त्रुटि दिखे या अंकों पर संदेह हो, तो वे रीचेकिंग या रिवैल्यूएशन के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं.