विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय का 19 सितंबर को औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगी. राज्य में इसी नाम से एक मशहूर अंतराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र था. बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम माझी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
विश्वविद्यालय की कुलपति गोपा सभरवाल ने कहा कि उद्घाटन समारोह के लिए विश्वविद्यालय पड़ोसी मुल्कों के राजदूतों को भी आमंत्रित करेगा.
सभरवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इसकी स्थपना में शामिल रहे 18 देशों को निमंत्रण पत्र भेजा है. चीन, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, लाओस, इंडोनेशिया और सिंगापुर ने अपने प्रतिनिधि भेजने पर सहमति भेज दी है.
पुनरुद्धार के बाद शुरू नालंदा विश्वविद्यालय में 1 सितंबर से कक्षाएं शुरू हो गई हैं. 800 वर्ष बाद शुरू हुए विश्वविद्यालय में अभी 15 छात्रों ने नामांकन कराया है और अभी आधा दर्जन शिक्षक वहां अध्यापन करेंगे.