उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक गांव की रहने वाली सौम्या द्विवेदी ने 12वीं तक पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूल से की है. गांव से पढ़कर एलएलबी करने के लिए बीएचयू (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी) में एडमिशन लिया. अभी वो बीएचयू से ही एलएलएम की पढ़ाई कर रही हैं. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने यूपीपीसीएस जे की परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में उन्होंने 151वां रैंक हासिल किया है.
सौम्या ने आज तक से बातचीत में बताया कि दस साल पहले उनकी मां आराधना द्विवेदी का देहांत हो गया था. तब से उनके पिता उनकी देखभाल कर रहे हैं. एक बड़ी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है. वो कहती हैं कि मेरे पापा डॉ दिनेश द्विवेदी एक शिक्षक हैं, इसलिए मैं उनकी ही तरह एक शिक्षक बनना चाहती थी. मगर पापा मेरे लिए अलग ही सपना देखते थे. वो हमेशा से चाहते थे कि मैं एक बड़ी जज बनूं. इसीलिए मैंने इस दिशा में अपनी तैयारी शुरू कर दी. अपनी तैयारी के बारे में वो बताती हैं कि मैंने कभी भी अपनी पढ़ाई में ब्रेक नहीं आने दिया. मैं नियम से डेली एक ही समय पर पढ़ती हूं, अब मेरी आदत भी बन गई है. तैयारी के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाये रखना भी बहुत जरूरी है.
सौम्या ने कहा कि जज बनना पापा की ख्वाहिश है जो मैंने पूरी कर दी. मैं फिर भी एक बार कोशिश करूंगी कि मैं एकेडमिक्स में जाऊं. फिलहाल कानून के क्षेत्र में तो मैं आईपीआर या आर्बीटेशन लॉ की ओर कॅरियर बनाना चाहूंगी. आज जब एक जज के तौर पर सोचती हूं तो मुझे लगता है कि इस देश की न्यायिक प्रक्रिया में वैसे कोई बुराई नहीं है. कानून सारे अच्छे हैं लेकिन जरूरी है तो उनका सही इंप्लीमेंटेशन. मैं जज के तौर पर उनका सही इंप्लीमेंटेशन कराना चाहूंगी.
सौम्या ने कस्तूरबा गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, ग्राम धनौटी कलां, देवरिया से बारहवीं तक की पढ़ाई की है. उनका घर देवरिया शहर के राम गुलाम टोला में है. वो कहती हैं कि मेरे पिता जी चाहते थे कि ज्यूडिशीयल फील्ड में जाऊं तो मैंने इसी दिशा में प्रयास किया, आज पापा को ये सुनकर बहुत खुशी होती है, कि उनकी बेटी ने अपना सपना पूरा कर दिखाया है. सौम्या ने कहा कि मैं चाहती हूं कि जैसे इस बार ज्यूडिशरी की परीक्षा में लड़कियां और लड़कों का अनुपात करीब बराबर आया है, वैसा ही पूरे सिस्टम में सुधार आना चाहिए. इस क्षेत्र में महिलाओं को आगे आने की जरूरत है.