अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं तो जरा सचेत हो जाएं. सोशल मीडिया पर की गई आपकी कोई पोस्ट आपकी नौकरी की राह में बाधा बन सकती है. एक नए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है.
सोशल मीडिया पर आपका कोई पोस्ट या किसी और शख्स की ओर से आपके बारे में की गई टिप्पणी, आपकी नौकरी की राह में बाधा बन सकते हैं. सर्वे के मुताबिक, अब बहुत सी कंपनियां नौकरी के लिए आवेदन करने वालों की पृष्ठभूमि की जांच के लिए सोशल मीडिया पर जानकारी ले रही हैं. अगर सोशल मीडिया पर किसी उम्मीदवार के बारे में कंपनी को नकारात्मक ब्यौरा मिलता है, तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाता है.
जॉब वेबसाइट careerbuilder.co.in के मुताबिक, करीब 59 फीसदी कंपनियां किसी उम्मीदवार के बारे में पड़ताल करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही हैं. वहीं 33 फीसदी अन्य कंपनियां भी जल्द ही इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने का इरादा रखती हैं.
सर्वे में एक दिलचस्प तथ्य यह सामने आया है कि सोशल मीडिया पर आवेदकों की पड़ताल करने वाली 68 फीसद कंपनियों को उम्मीदवार के बारे में ऐसी सामग्री मिली जिसकी वजह से उन्होंने उस व्यक्ति को नौकरी नहीं देने फैसला किया. इस सर्वे के निष्कर्ष देश की 1200 कंपनियों से मिली प्रतिक्रिया पर आधारित है. सर्वे में एक और तथ्य सामने आया है कि करीब 75 फीसद कंपनियां किसी संभावित पद के उम्मीदवार को ढूंढने के लिए सर्च इंजन गूगल का सहारा ले रहे हैं.