दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ में कौन सी हीरोइन लंबी है? सरकारी कर्मचारी बनने के लिए आपको इस सवाल का जवाब मालूम होना चाहिए. कम से कम केरल कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा में पूछे गए सवालों से तो ऐसा ही लगता है. केरल SSC की परीक्षा में एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब सवाल पूछे गए कि छात्र भी हैरान और परेशान हो गए.
20 जुलाई को हुए केरल कर्मचारी चयन आयोग के एग्जाम का एक सवाल था, 'इनमें से कौन सी एक्ट्रेस सबसे लंबी है'. जवाब के चार विकल्प दिए गए थे, जिनमें हुमा कुरैशी, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और प्रीति जिंटा का नाम था.
अजीब सवालों का सिलसिला यही नहीं रूका. एक सवाल में पूछा गया अगर सभी महिलाएं बिल्लियां हैं और सभी बिल्लियां चूहे हैं तो बताएं सही जवाब क्या होगा?
इस सवाल में छात्रों को दो ऑप्शन दिए गए.
1. सभी महिलाएं चूहे हैं.
2. सभी चूहे महिलाएं हैं.
महिला आयोग ने इस सवाल पर आपत्ति जताई है. केरल महिला आयोग की अध्यक्ष के.सी.रोजाकुट्टी ने कहा कि यह महिलाओं का अपमान हैं. यह पेपर तैयार करने वालों की महिलाओं के प्रति मानसिकता को दिखाता हैं.