scorecardresearch
 

रिटायर्ड कर्नल ने सिर के बल खड़े होकर किया विरोध प्रदर्शन

मेरठ के एक रिटार्यड कर्नल राजबीर सिंह ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ अनोखे तरीके से प्रदर्शन करके अपना विरोध जाहिर किया. कर्नल ने अपना सिर नीचे और पांव ऊपर कर प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया.

Advertisement
X
विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका
विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका

मेरठ के एक रिटार्यड कर्नल राजबीर सिंह ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ अनोखे तरीके से प्रदर्शन करके अपना विरोध जाहिर किया. कर्नल ने अपना सिर नीचे और पांव ऊपर कर प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया.

दूसरी ओर, रिटायर्ड कर्नल के समर्थक अपने हाथों में तख्ती और पोस्टर लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे थे. प्रदर्शन कर रहे कर्नल का कहना है कि प्रदेश सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं को तो बंद कर दिया है, लेकिन वह करोड़ों रुपये की लग्जरी गाडि़यां खरीद रही है, जो प्रदेश के हित में नहीं है. उनका साफ तौर पर कहना है कि यदि प्रदेश सरकार ने गाड़ी खरीदने के फैसले को वापस नहीं लिया, तो वह सरकार के खिलाफ नए-नए तरीकों से इसी तरह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

Advertisement
Advertisement