कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) के डिपार्टमेंट ऑफ पीयूई प्री यूनिवर्सिटी बोर्ड एग्जामिनेशन की ओर से 2nd PUC Exam 2019 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. बताया गया था कि परीक्षा के नतीजे 15 अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे और बोर्ड ने तय समय पर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस साल 61.73 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं.
पहले बताया जा रहा था कि 2nd Pre-University Results 2019 के नतीजे 11 बजे तक जारी कर दिए जाएंगे, हालांकि बोर्ड ने कुछ 11 बजे के बाद कुछ देर के इंतजार के बाद नतीजे जारी कर दिए. बोर्ड की ओर से परीक्षा के नतीजे karresults.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा परीक्षार्थी kseeb.kar.nic.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. अपना रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा...
Karnataka PUC Results 2019: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.
- उसके बाद Karnataka 2nd PUC result 2019 से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक करें.
बता दें कि इस साल SSLC परीक्षा के लिए 8.41 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि 6.73 उम्मीदवारों ने PU II Exam के लिए अप्लाई किया था. वहीं पिछले साल PU II Exam के नतीजे 30 अप्रैल को जारी किए गए थे, जबकि एसएसएलसी परीक्षा के नतीजे 7 मई 2019 को जारी किए गए थे.
इस साल उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए 600 में से 210 नंबर्स की आवश्यकता होगी. यानी उम्मीदवार 35 फीसदी अंक हासिल करने के बाद उम्मीदवार आगे की कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे.