जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कारगिल डिविजन की 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. स्टूडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jkbose.jk.gov पर जाकर देख सकते हैं.
ICAI शुरू करेगा ये चार कोर्स, GST में भी देगा डिप्लोमा
ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkbose.jk.gov.in पर जाएं.
- उसके बाद 'HSC part two results or class 10 results Leh division' पर क्लिक करें.
CA की नौकरी छोड़ शिवानी ने शुरू किया फूल बेचना, होती है अच्छी इनकम
- लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी भरें.
- उसके बाद अप्लाई कर अपना रिजल्ट देख लें.
- रिजल्ट देखने के बाद प्रिंटआउट लेना ना भूलें.