द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाइनल और सीपीटी परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म कर दिया है. संस्थान ने अपने तय समय के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के साथ अन्य वेबसाइट पर परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं. संस्थान ने फाइनल के साथ साथ सीपीटी दिसंबर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं.
यहां देखें अपना रिजल्ट
परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार इमेल के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को पहले इमेल रजिस्टर करना होगा, जिसके बाद परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद आपको रिजल्ट मेल कर दिया जाएगा.
ICAI शुरू करेगा ये चार कोर्स, GST में भी देगा डिप्लोमा
कब आए नतीजे
संस्थान ने पहले जानकारी दी थी कि परीक्षा के रिजल्ट 2 बजे तक जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन बोर्ड ने नतीजे जारी करने में देरी कर दी. उसके बाद बोर्ड ने जानकारी दी थी कि नतीजे 8 बजे तक जारी किए जाएंगे. बोर्ड की ओर से सीए फाइनल और सीपीटी परीक्षा के रिजल्ट और उम्मीदवारों के मार्क्स और मेरिट लिस्ट जारी की है. बोर्ड ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि परीक्षा के रिजल्ट 17 जनवरी को जारी किए जाएंगे. साथ ही आईसीएआई अंतिम परीक्षा में न्यूनतम 55 फीसदी और उससे ऊपर के अंक हासिल करने वाले अधिकतम 50वीं रैंक के उम्मीदवारों की अखिल भारतीय मेरिट सूची जारी करेगा.
कैसे देखें रिजल्ट-
परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- फाइनल और सीपीटी के लिए अलग अलग लिंक होगा.
- इसमें अपने रोल नंबर या मांगी गई जानकारी भरें.
- उसके बाद जानकारी सब्मिट कर अपना रिजल्ट देख लें.
CA की नौकरी छोड़ शिवानी ने शुरू किया फूल बेचना, होती है अच्छी इनकम
कितने विद्यार्थी हुए शामिल
आईसीएई की अंतिम परीक्षा में कुल 1,28,853 छात्र शामिल हुए थे। इसके साथ ही विश्व में संस्थान ने कुल 327 परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे. सीए फाइनल का रिजल्ट बहुत कम जाता है और इस बार भी 10 फीसदी उम्मीदवार पास हो सकते हैं. इस परीक्षा में पास ना होने वाले उम्मीदवारों को अगली बार परीक्षा में भाग लेना होगा.
सीए बनने का प्रोसेस
सीए तीन चरणों की परीक्षा पास करने के बाद बनता है. इसमें सबसे पहले चरण सीपीटी का होता है और इसमें पास होने वाले उम्मीदवार आईपीसीसी परीक्षा में भाग लेना होता है. आईपीसीसी परीक्षा दो भाग में होती है और इसके बाद फाइनल में पास होने के बाद उम्मीदवार सीए बनता है. साथ ही इसके बीच उम्मीदवारों को आर्टिकलशिप, ट्रेनिंग आदि भी करनी होती है.