JAC Jharkhand Board 10th Result 2025 Date: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जल्द ही कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित करेगी. इस साल करीब 4.5 लाख स्टूडेंट्स ने झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए रजिसट्रेशन कराया था. परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों को अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है. छात्र, Aajtak.in पर भी अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे.
यहां Roll Number डालकर चेक कर सकेंगे JAC 10वीं रिजल्ट
जेएसी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब आएगा?
पिछले साल 10वीं के नतीजे 19 अप्रैल को घोषित कर दिए गए थे. इस साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) मई के आखिरी सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है. बोर्ड किसी भी दिन रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे जेएसी बोर्ड रिजल्ट
JAC ने परिणामों की घोषणा के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in, और jharresults.nic.in को तैयार किया है. इसके अलावा, छात्र aajtak.in जैसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल्स पर भी अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
JAC 12वीं रिजल्ट 2025 का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा
झारखंड बोर्ड रिजल्ट में देरी क्यों?
दरअसल, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 2025 में कक्षा 10वीं की हिंदी और साइंस की बोर्ड परीक्षाओं को पेपर लीक के कारण रद्द कर दिया था. ये परीक्षाएं क्रमशः 18 फरवरी और 20 फरवरी 2025 को आयोजित हुई थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल होने के बाद इन्हें अमान्य घोषित किया गया. बाद में ये परीक्षाएं 7 मार्च (हिंदी- कोर्स A और कोर्स B) और 8 मार्च (साइंस) को आयोजित की गई थी. बाद में परीक्षाएं आयोजित कराने और मूल्यांकन के चलते रिजल्ट जारी करनें देरी हो सकती है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.