scorecardresearch
 

DU ने जारी की 5वीं कट ऑफ लिस्ट

डीयू ने अपनी 5वीं कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. अब भी छात्र डीयू के चुनिंदा कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं. 5वीं लिस्ट के आधार पर डीयू में एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

Advertisement
X

डीयू ने अपनी 5वीं कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. अब भी छात्र डीयू के चुनिंदा कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं. 5वीं लिस्ट के आधार पर डीयू में एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

डीयू ने अपनी 5वीं कट ऑफ लिस्ट बुधवार को जारी कर दी. 5वीं कट ऑफ के बाद अभी भी डीयू के कुछ चुनिंदा कॉलेजों में छात्र एडमिशन ले सकते हैं. किरोड़ीमल, मिरांडा हाउस, दौलत राम कॉलेज, हंसराज और वेंकटेश्वर कॉलेज में कई कोर्सेज में अब भी छात्रों के लिए ऑपशंस मौजूद हैं. डीयू के 26 कॉलेजों में छात्र कॉमर्स के लिए अप्लाई कर सकतें हैं. ऐसे ही इकोनॉमिक्स के लिए वेंकटेश्वर, हिंदू और मैत्री मिलाकर कुल 14 कॉलेजों में अप्लाई किया जा सकता है.

कॉमर्स के लिए हंसराज कॉलेज में कट ऑफ 96.50 फीसदी से 98 फीसदी, दौलत राम में 94.50 और अबेंडकर कॉलेज में 88.5 फीसदी गई है. वहीं इकोनॉमिक्स के लिए हिंदू में 96.5, मैत्री में 91.5, वैंकटेश्वर में 95.25 से 96 फीसदी, मोतीलाल नेहरू में 88 से 91 फीसदी कट ऑफ दर्ज की गई है.

Advertisement

साइंस सब्जेक्ट के लिए भी कुछ कॉलेजों में ऑप्शंस मौजूद हैं. केमिस्ट्री के लिए भी करीब 10 कॉलेजों में छात्र अब भी अप्लाई कर सकते हैं जबकि फिजिक्स के लिए काफी कम कॉलेज के ही ऑप्शन हैं, फिजिक्स के लिए एसजीटीबी खालसा में कट ऑफ 92.33 फीसदी, केमसी में 93.33 फीसदी, मोतीलाल नेहरू में 91 फीसदी तक गई है. केमिस्ट्री में रामजस में 91.33, हंसराज में 90.25-95.25, केएमसी में 91 से 91.99 फीसदी, मिरांडा में 93 फीसदी, दौलतराम में 89, वैंकटेश्वर में 90.66, एसजीटीबी खालसा में 90 और आईपी कॉलेज में 89-93 परसेंट कट ऑफ दर्ज की गई है.

वहीं इंग्लिश की बात करें तो हंसराज में 91.25 से 94.5, केएमसी में 90-94, एसजीटीबी खालसा में 89 से 93.75, दौलतराम में 89 से 93 फीसदी कट ऑफ गई है.

स्टूडेंट्स के हॉट फेवरेट सब्जेक्ट कंप्यूटर साइंस के लिए भी चार कॉलेजों में जगह है जिसमें हंसराज, रामलाल आनंद, शिवाजी और केशव महाविद्यालय शामिल है. रिजर्व्ड कैटेगरी में सभी कॉलेजों में दाखिले के हो सकते हैं.

डीयू की 5वीं कट ऑफ लिस्ट के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. हालांकि डीयू ने पांच कट ऑफ लिस्ट निकालने की ही घोषणा की थी, लेकिन अब छठी कट ऑफ लिस्ट निकलने की भी संभावना जताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement