कॉमन एडमिशन टेस्ट परीक्षा की तैयारी इंतजार कर रहे उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तैयारी कर लें. ये रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त से शुरू हो जाएगा.
CAT के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, ये 18 सितंबर तक होंगे, अंतिम तारीख से पहले आप आवेदन कर दें. कैट की परीक्षा नवंबर 24 को होगी. इन दो महीनों में ही कैट की तैयारी का समय बचा हुआ है. बता दें कि IIM कोझिकोड इस बार ये परीक्षा कराएगा.
CAT 2019 प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश भर के अग्रणी प्रबंधन संस्थानों दाखिले के लिए किया जा रहा है. परीक्षा का आयोजन देश भर के सभी राज्यों में करीब 156 केंद्रों पर होगा. इसमें उम्मीदवार अपने हिसाब से चयन कर सकेंगे. उन्हें चार शहरों के ऑप्शन देने होंगे. कैट ऐडमिट कार्ड 23 अक्टूबर को जारी होगा.
कैट 2019 के पंजीकरण की अंतिम तिथि के बाद ही कैंडिडेट्स को शहर और परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा. शुरुआती दिनों में कैंडिडेट्स को स्लॉट और शहर ब्लॉक करने के लिए भागदौड़ की जरूरत नहीं है.
जो परीक्षार्थी कैट परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं वो आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं.
कैट 2019 परीक्षा का आयोजन देशभर में 156 शहरों में परीक्षा केंद्र में किया जाएगा. कैट 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. जिसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग शामिल होंगे. उम्मीदवार परीक्षा के लिए 23 अक्टूबर को एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर से डाउनलोड कर पाएंगे. उम्मीदवार परीक्षा की तारीख तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
परीक्षा के संयोजक प्रोफेसर शुभासीस डे ने बताया कि कैट 2019 का आयोजन 24 नवंबर, 2019 को किया जाएगा, जबकि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त से शुरू हो जाएंगे और 18 सितंबर, 2019 तक चलेंगे.